मुरैना में ट्रक में पार्टनरशिप के दौरान 8 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में युवक की गर्दन पर गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गर्दन पर 25 टांके लगाए गए हैं।
.
घटना कैलारस थाना क्षेत्र के गेल इंडिया के जंगल की है। रिठोनिया गांव निवासी 30 वर्षीय सदर सिंह यादव का ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र निवासी नबाब सिंह यादव से ट्रक पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि नबाब सिंह ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर सदर को फोन कर मौके पर बुलाया।
जैसे ही सदर वहां पहुंचा, चार–पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की और तलवार से गर्दन पर वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी नबाब सिंह भागने में सफल रहा।
एक आरोपी हिरासत में, तलाश जारी
कैलारस थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया कि मामला रुपए के लेनदेन से जुड़ा है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।