MP की हवा जहरीली! 90% जिलों का AQI 150 से ज्यादा, भोपाल-इंदौर की हवा तो तोड़ रही रिकॉर्ड, जानें हाल

MP की हवा जहरीली! 90% जिलों का AQI 150 से ज्यादा, भोपाल-इंदौर की हवा तो तोड़ रही रिकॉर्ड, जानें हाल


Last Updated:

MP AQI Report: देश के दिल मध्य प्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. इसका असर भोपाल और इंदौर जैसे साफ शहरों पर भी दिख रहा है. इतना ही नहीं एमपी के अधिकतर जिलों में वायु गुणवत्ता 150 AQI से ज्यादा ही दर्ज हो रहा है. देखें रिपोर्ट…

Bhopal News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हवा का हाल बेकार दौर से गुजर रहा है. एमपी के आधे से ज्यादा जिलों में हवा सांस लेने लायक नहीं है. देश-प्रदेश में बीते कई महीनों से प्रदूषण के लेवल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद वायु गुणवत्ता (Air Quality Index) बेकार रिकॉर्ड की जा रही है.

एमपी के सबसे साफ शहर इंदौर और राजधानी भोपाल हवा के मामले में काफी बेकार दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच शनिवार (20 दिसंबर) को सुबह मध्य प्रदेश में AQI का लेवल 190 दर्ज किया गया है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्य प्रदेश के सभी बड़े महानगरों की हवा का हाल.

भोपाल बदतर तो इंदौर में रिकॉर्डतोड़ जहरीली हुई हवा
राजधानी भोपाल देश की सबसे साफ राजधानी में शुमार है, लेकिन बीते कई दिनों से यहां की हवा के हाल बिल्कुल बदतर बने हुए हैं. इस बीच कई बार AQI 350 तक भी पहुंच चुका है. भोपाल में ताजा AQI की बात करें तो शनिवार की सुबह अधिकतम AQI 271 दर्ज हुआ है. साथ ही सबसे साफ शहर इंदौर में भी हवा रिकॉर्डतोड़ जहरीली बनी हुई है. बीते 24 घंटे में AQI 315 तक दर्ज हुआ है. डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसी हवा में सांस लेना यानी सिगरेट पीने जितना जहर फेफड़ों तक पहुंचाने जैसा है.

इन महानगरों का बुरा हाल
मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के हवा काफी प्रदूषित बनी हुई है. राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 271 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 315 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 195 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर की भी हवा जहरीली बनी हुई है और शहर की वायु गुणवत्ता 187 AQI दर्ज हुई है. ग्वालियर की बात करें तो यहां हवा का हाल AQI 221 के स्तर पर है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल भी मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.

90% से जिलों में जहरीली हवा
जहरीली हवा की बात करें तो मध्य प्रदेश के 90 परसेंट शहरों की हवा बहुत जहरीली बनी है. जिसमें सबसे आगे मंदसौर, नीमच, बेतमा, मंडीदीप जैसे इलाके हैं. इसके साथ ही ज्यादातर जिलों में AQI 150 से ज्यादा ही रिकॉर्ड किया जा रहा है.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

MP की हवा जहरीली! 90% जिलों का AQI 150 से ज्यादा, भोपाल-इंदौर तोड़ रहे रिकॉर्ड



Source link