Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP LIVE: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए आज का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहने वाला है. लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भोपाल मेट्रो आम लोगों के और करीब आने जा रही है. आज अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा, जिससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था और सार्वजनिक परिवहन को नई रफ्तार मिलेगी. इस भव्य शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम आज शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा.शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे. खास बात यह है कि दोनों नेता मेट्रो में सवारी भी करेंगे और आम यात्रियों जैसा अनुभव खुद लेकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे.
December 20, 202507:41 IST
बाबा महाकाल का आज का श्रंगार

December 20, 202507:41 IST
बाबा महाकाल का आज का श्रंगार
