Last Updated:
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY 2026 का खिताब जीता, अल्ट्रावायलेट X-47 दूसरे और केटीएम एडवेंचर 390 तीसरे स्थान पर रही. यह टीवीएस का तीसरा IMOTY टाइटल है.
नई दिल्ली. टीवीएस अपाचे आरटीएक्स (TVS Apache RTX) को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) 2026 का खिताब मिला है, जो भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है. यह अवॉर्ड टीवीएस मोटर कंपनी के इनोवेशन, परफॉर्मेंस और राइडर-केंद्रित इंजीनियरिंग पर लगातार फोकस को दर्शाता है. साथ ही, यह कंपनी का अब तक का तीसरा IMOTY टाइटल है. टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने कड़ी टक्कर के बाद यह अवॉर्ड अपने नाम किया, जिसमें अल्ट्रावायलेट X-47 दूसरे स्थान पर रही और केटीएम एडवेंचर 390 तीसरे स्थान पर रही. इस साल कई अन्य शानदार मोटरसाइकिलें भी इस दौड़ में शामिल थीं.
कैसे चुना गया विनर?
यह अवॉर्ड जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड प्रीमियम और हेड प्रीमियम मार्केटिंग विमल सुम्बली को सौंपा. इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर को भारतीय कार ऑफ द ईयर के टू-व्हीलर वर्जन के रूप में देखा जाता है और इसे 16 अनुभवी ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स के पैनल द्वारा चुना जाता है. IMOTY 2026 की जूरी में ऑटो टुडे के डिप्टी एडिटर राहुल घोष और असिस्टेंट एडिटर अभिनव जाखड़ समेत कई अन्य शामिल थे.
कैसे दिए जाते हैं पॉइंट्स?
हर जूरी मेंबर को 25 पॉइंट्स दिए गए थे, जिसमें किसी एक मोटरसाइकिल को अधिकतम 10 पॉइंट्स ही दिए जा सकते थे. जूरी मेंबर्स को अपने पॉइंट्स कम से कम पांच शॉर्टलिस्टेड दावेदारों में बांटना जरूरी था, ताकि निष्पक्षता, पारदर्शिता बनी रहे और किसी एक की व्यक्तिगत पसंद का असर कम हो. अंतिम विजेता के अलावा, IMOTY 2026 की शॉर्टलिस्ट में कई नई मोटरसाइकिलें शामिल थीं, जैसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, अल्ट्रावायलेट X-47, होंडा CB125 हॉर्नेट, केटीएम एंड्यूरो आर, केटीएम 390 एडवेंचर और यामाहा XSR. इससे यह साफ है कि अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस रेंज में ऑप्शन लगातार बढ़ रहे हैं.
2007 में हुई अवॉर्ड्स की शुरुआत
इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) के बारे में IMOTY अवॉर्ड की शुरुआत 2007 में हुई थी, जिसे सीनियर ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स ने हर साल भारत में लॉन्च होने वाली सबसे बेहतरीन नई मोटरसाइकिल को सम्मानित करने के लिए शुरू किया था. समय के साथ IMOTY देश का सबसे विश्वसनीय और स्वतंत्र टू-व्हीलर अवॉर्ड बन गया है, जिसे अक्सर ‘इंडियन मोटरसाइकिल अवॉर्ड्स का ऑस्कर’ भी कहा जाता है.