अशोकनगर में कई थानों के प्रभारी इधर से उधर: चंदेरी थाना प्रभारी बने प्रशांत यादव, नईसराय और बहादुरपुर के भी बदले – Ashoknagar News

अशोकनगर में कई थानों के प्रभारी इधर से उधर:  चंदेरी थाना प्रभारी बने प्रशांत यादव, नईसराय और बहादुरपुर के भी बदले – Ashoknagar News



अशोकनगर में रविवार को पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने कई थानों के थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं। इन तबादलों में ज्यादातर थाना प्रभारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है, जबकि नईसराय और बहादुरपुर थानों को नए प्रभारी मिले हैं।

.

स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में महिला थाने के निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा को पिपरई थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। पिपरई थाने की कमान संभाल रहे निरीक्षक प्रशांत यादव को चंदेरी थाना प्रभारी बनाया गया है।

कार्यवाहक निरीक्षक मनीष जादौन को चंदेरी से कदवाया थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, कार्यवाहक निरीक्षक नवल सिंह चौधरी को कदवाया से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।

मुंगावली थाना प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र यादव को चंदेरी थाने भेजा गया है। उप निरीक्षक अरविंद सिंह को बहादुरपुर थाना प्रभारी के पद से हटाकर मुंगावली थाने की कमान सौंपी गई है।

चंदेरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह यादव को बहादुरपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार, कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनीष गुर्जर को नईसराय थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नईसराय थाने की कमान संभाल रहे पुनीत दीक्षित को शाढौरा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है।



Source link