आष्टा में दो समुदाय भिड़े…करणी सेना ने किया हाईवे जाम: भोपाल-इंदौर हाईवे पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज – Ashta News

आष्टा में दो समुदाय भिड़े…करणी सेना ने किया हाईवे जाम:  भोपाल-इंदौर हाईवे पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज – Ashta News


आष्टा में दो समुदायों में विवाद के बाद पथराव हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा।

सीहोर जिले के आष्टा में रविवार रात हुए विवाद के बाद हालात बिगड़ गए। दो समुदायों के बीच झड़प के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल–इंदौर हाईवे जाम कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

.

रात करीब 9 बजे आष्टा के अलीपुर चौराहे के पास पुराने भोपाल–इंदौर मार्ग पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसा में बदल गया। पार्वती पुल के पास रेस्ट हाउस के सामने दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पथराव के दौरान सड़क पर खड़े और गुजरते कई वाहनों को नुकसान पहुंचा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।

करणी सेना के युवक का हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि हरदा में आयोजित करणी सेना के कार्यक्रम से लौट रहे कार्यकर्ताओं में से एक व्यक्ति की स्थानीय युवक से मामूली बात पर तकरार हुई थी। देखते-ही-देखते आसपास के लोग जुट गए और हालात बेकाबू हो गए।

सूचना मिलते ही पार्वती थाना और आष्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हल्का बल प्रयोग किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया।

देखिए तस्वीरें

दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

घटना के बाद करणी सेना ने हाईवे पर जाम लगा दिया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना के बाद करणी सेना ने हाईवे पर जाम लगा दिया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसडीओपी आकाश संभलकर और एसडीएम नितिन कुमार टाले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और निगरानी रखी जा रही है।

वाहनों की लंबी कतारें लगी, ट्रैफिक थमा… इधर, घटना के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल–इंदौर हाईवे पर जाम लगा दिया। चौपाटी क्षेत्र में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खुलवाने के प्रयास किए गए।

पुलिस के अनुसार हालात फिलहाल काबू में हैं, हालांकि तनाव बना हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और घटना से जुड़े तथ्यों की जांच जारी है। लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।

खबर अपडेट की जा रही है।



Source link