इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ उसके पूर्व प्रेमी द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बीच सड़क युवती के साथ बदसलूकी की और उसे धमकी भी दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर अर्जुन पु
.
बहन को छोड़ने आई थी, तभी पहुंचा आरोपी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है। शनिवार को वह अपनी बहन को दोपहिया वाहन से एमपी पब्लिक स्कूल छोड़ने आई थी। जब वह वहां से लौट रही थी और वाहन मोड़ रही थी, तभी पीछे से आरोपी अर्जुन आ गया।
आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उससे मोबाइल मांगा और जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया, थप्पड़ मारे। इस दौरान दोनों वाहन समेत गिर गए। आरोपी ने युवती पर दबाव बनाते हुए कहा कि उसे उससे बात करनी होगी, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
पहले थी दोस्ती, बातचीत बंद करने से नाराज था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्जुन उसका पूर्व मित्र था और दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसने मोबाइल पर बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
पुलिस का कहना है
पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। युवती की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं।