Last Updated:
India vs Pakistan Asia cup final trophy Drama: एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी फिर विवादों पैदा करने की फिराक में हैं. भारत की सीनियर टीम ने एशिया कप जीतने के बाद उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था और अब ऐसा ही अंडर 19 टीम भी करने वाली है. खबरों के मुताबिक नकवी भारत पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए पहुंचेंगे और इसे लेकर बवाल की आशंका है.
नई दिल्ली. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. सीनियर टीम के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी मोहसिन के हाथ से लेने से मना कर दिया था. इस फजीहत के बाद भी वो अंडर 19 एशिया कप फाइनल में पहुंचे वाले हैं. रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 एशिया कप फाइनल में खेलने उतरी.
भारत की सीनियर टीम से बेइज्जती करवाने के बाद भी पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में नकवी के यूएई के दुबई में जाने की खबर शर्मनाक है. जानकारी के मुतबिक इस फाइनल मुकाबले को स्टेडियम में लाइव देखने और विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए वहां पहुंचेंगे. जैसा कि उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप फाइनल में किया था और पुरुष सीनियर एशिया कप फाइनल में भी करने की उम्मीद थी.
क्या नकवी से ट्रॉफी लेगी भारतीय टीम
जियो न्यूज के अनुसार, नकवी टूर्नामेंट के इस निर्णायक मुकाबले में स्टेडियम में प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. ट्रॉफी जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान आमने सामने है. मैच देखने के अलावा पीसीबी प्रमुख महाद्वीपीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में भी शामिल होंगे. नकवी के ही प्रेजेंटेशन लीड करने की उम्मीद है, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी जाएगी. लेकिन इसे लेकर बवाल हो सकता है.
एशिया कप फाइनल के बाद क्या हुआ था
सितंबर 2025 में नकवी ने दुबई में सीनियर पुरुषों के फाइनल में शिरकत की थी जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. यह मुकाबला भू-राजनीतिक तनाव के बीच हुआ था. भारत ने जीत दर्ज की लेकिन टीम ने नकवी से औपचारिक रूप से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए थे और इसे लेकर जमकर बवाल भी काटा था. आज तक वह ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई है.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें