कैसे ईशान किशन को सीधे टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली? अगरकर ने बताई वजह

कैसे ईशान किशन को सीधे टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली? अगरकर ने बताई वजह


Last Updated:

क्यों ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली? आगरकर ने वजह बताई

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जब से टीम का ऐलान किया है विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस खिलाड़ी को हाल में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. उन्होंने अपनी जोरदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से झारखंड को खिताब दिलाया. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने बताया कि किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले सिर्फ एक द्विपक्षीय सीरीज के बाद टीम में क्यों लिया गया.

आगरकर ने 20 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप पर बल्लेबाजी करते हैं और उनकी फॉर्म भी अच्छी है. उन्होंने पहले भी भारत के लिए खेला है. वह टीम में नहीं थे क्योंकि उनके आगे ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत थे. हमें लगा कि टॉप पर एक कीपर होने से टीम को मजबूती मिलेगी.”

27 साल के किशन ने 18 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ SMAT 2025 फाइनल में शतक लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस बल्लेबाज ने 49 गेंद में 101 रन बनाए. जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे. झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर SMAT 2025 ट्रॉफी अपने नाम की. किशन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए, औसत 57.44 रहा. उनका स्ट्राइक रेट 197.32 रहा. इस सीजन में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक हैं.



Source link