- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi Got Upset Being Touched, Protocols Violated: Satadru Dutta To SIT
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 13 दिसंबर को आयोजित लियोनेल मेसी इवेंट के दौरान सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के कारण फुटबॉलर असहज हो गए और तय कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही स्थल छोड़कर चले गए। यह जानकारी इवेंट के मुख्य आयोजक सत्तद्रु दत्ता ने जांच एजेंसियों को दी है। इस मामले में दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी PTI ने SIT सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। SIT की पूछताछ में सत्तद्रु दत्ता ने बताया कि विदेशी सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि लियोनेल मेसी को पीठ पर छूना या गले लगाया जाना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। इसके बावजूद, सार्वजनिक घोषणाओं के बाद भी भीड़ पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
दत्ता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जिस तरह मेसी को चारों ओर से घेर लिया गया और लोग उन्हें गले लगाने लगे, वह पूरी तरह अस्वीकार्य था। इसी वजह से मेसी ने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया।

मेसी के भारतीय दौरे के आयोजक सत्तद्रु दत्ता को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
खेल मंत्री पर भी उठे सवाल कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास को मेसी के बेहद करीब देखा गया। सामने आए वीडियो में वे मेसी की कमर के चारों ओर हाथ रखकर फोटो खिंचवाते नजर आए। इसके बाद आरोप लगे कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और निजी परिचितों को मेसी तक पहुंच दिलवाई। जांच पूरी होने तक अरूप बिस्वास ने खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

बंगाल के खेल मंत्री कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेसी के साथ।
प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर बढ़ाए गए ग्राउंड पास जांच अधिकारी यह भी पड़ताल कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में लोगों को ग्राउंड एरिया में प्रवेश कैसे मिला। दत्ता ने दावा किया कि शुरुआत में केवल 150 ग्राउंड पास जारी किए गए थे, लेकिन एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद यह संख्या तीन गुना कर दी गई। एक अधिकारी के अनुसार,’उस व्यक्ति के आने के बाद पूरा फ्लो-चार्ट बिगड़ गया और आयोजक हालात संभाल नहीं पाए।’
मेसी के दौरे पर करीब 100 करोड़ का खर्च SIT को दिए बयान में दत्ता ने बताया कि मेसी को भारत दौरे के लिए 89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 11 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में सरकार को दिए गए। इस तरह कुल खर्च करीब 100 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 30 प्रतिशत राशि स्पॉन्सर्स से और 30 प्रतिशत टिकट बिक्री से प्राप्त हुई।
SIT को दत्ता के फ्रीज किए गए बैंक खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी मिली है। शुक्रवार को उनके आवास पर छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए गए। दत्ता का दावा है कि यह रकम टिकट बिक्री और स्पॉन्सरशिप से जुड़ी है, जिसकी जांच की जा रही है।
दर्शकों में नाराजगी, स्टेडियम में तोड़फोड़ हजारों दर्शकों ने महंगे टिकट खरीदकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। लेकिन मैदान में अत्यधिक भीड़ के कारण मेसी दर्शक दीर्घा से भी साफ नजर नहीं आ रहे थे। उनके जल्दी चले जाने से नाराज प्रशंसकों ने बाद में स्टेडियम में तोड़फोड़ की।

कोलकाता में मेसी के जल्दी चले जाने के बाद दर्शकों ने तोड़फोड़ की थी।