गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन को बाहर किए जाने पर दिया पहला रिएक्शन

गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन को बाहर किए जाने पर दिया पहला रिएक्शन


Last Updated:

Gautam Gambhir reaction on Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल बाहर किए जाने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी साध ली है. शनिवार 20 दिसंबर को मुंबई में टीम का सलेक्शन हुआ और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे गंभीर को मीडिया ने घेर लिया.

शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर किए जाने पर गौतम गंभीर ने दिया रिएक्शन

नई दिल्ली. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में उप कप्तान शुभमन गिल का नाम नहीं शामिल किया गया. शनिवार 20 दिसंबर को टीम सामने आने के बाद से ही इस खिलाड़ी को लेकर चर्चा हो रही है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने पर मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली. 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के तुरंत बाद जब गंभीर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो रिपोर्टर्स ने उनसे इस फैसले पर राय मांगी. लेकिन पूर्व ओपनर ने कोई जवाब नहीं दिया और सीधे अपनी कार में बैठकर चले गए.

हेड कोच गौतम गंभीर की शुभमन गिल को टीम से बाहर किए जाने पर चुप्पी बहुत कुछ कह गई. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 26 साल के उप-कप्तान और टेस्ट/वनडे कप्तान को टीम से बाहर कर दिया. गिल ने एशिया कप में टी20 में वापसी की थी और संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाया था, लेकिन फॉर्म में नहीं रहे. 15 पारियों में 291 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 137.26 रहा, लेकिन कोई फिफ्टी नहीं लगी, पाकिस्तान के खिलाफ 47 उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा.





Source link