Gulab Care Tips: गुलाब का नाम सुनते ही मन खुश हो जाता है. इसकी खुशबू, रंग और सुंदरता पूरे घर का माहौल बदल देती है. पूजा-पाठ हो या किसी खास मौके की सजावट, गुलाब हर जगह अपनी अलग पहचान बनाता है. खास बात यह है कि दिसंबर का महीना गुलाब लगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इसी मौसम में अगर आप एक खास किस्म का गुलाब लगाते हैं, तो नए साल से आपको बंपर फूल मिल सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पस्ता गुलाब की नई और खास वैरायटी की.
पस्ता गुलाब की खासियत
यह पस्ता गुलाब कोई आम गुलाब नहीं है. यह एक नई और रेयर किस्म है, जो अभी खंडवा क्षेत्र में ही उपलब्ध है. इस गुलाब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह छोटे पौधे पर भी ढेर सारे फूल देता है. यही वजह है कि यह गुलाब तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है. प्रकृति प्रेमी बीडी सनखेरे बताते हैं कि जो लोग रोज पूजा में भगवान को गुलाब चढ़ाते हैं, उनके लिए यह वैरायटी किसी वरदान से कम नहीं है. एक ही पौधे से एक बार में 60 से 70 फूल आ जाते हैं. इतना ही नहीं, यह पौधा बहुत छोटा होने के बावजूद भी फूल देना शुरू कर देता है, जिससे घर में लगाने वालों को जल्दी फायदा दिखता है.
LOCAL 18 से बातचीत में बीडी सनखेरे बताते हैं कि यह गुलाब सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों और घरों में शौक से फूल लगाने वालों के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. जो लोग रोज गुलाब का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह वैरायटी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ही रेयर किस्म है और फिलहाल खंडवा में ही उपलब्ध है. इस गुलाब का नाम है पस्ता गुलाब.
बीडी सनखेरे आगे बताते हैं कि उनके हाथ में जो पौधा है, वही पस्ता गुलाब है. देखने में यह पौधा काफी छोटा है, लेकिन इस पर जो फूल आता है, वह बेहद सुंदर और गहरे लाल रंग का होता है. यह गुलाब सिर्फ डार्क रेड कलर में ही आता है, जो इसे और भी खास बनाता है. इसकी रंगत एकदम नेचुरल होती है और यही वजह है कि बाजार में इसकी मांग भी काफी ज्यादा रहती है. इस गुलाब की एक और खासियत यह है कि इसमें फूल बंच में आते हैं. एक बंच में करीब 30 से 40 फूल एक साथ खिलते हैं. अगर पूरे पौधे की बात करें, तो एक पौधे से करीब 150 फूल तक मिल सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें रोज फूल आते रहते हैं. जो लोग पूजा के शौकीन हैं, वे इसे अपने घर में जरूर लगा सकते हैं.
अगर आप घर में इसके सिर्फ 5 पौधे भी लगा लेते हैं, तो पूरे साल आपको रोजाना 30 से 40 गुलाब आसानी से मिल सकते हैं. इसके लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती. इसकी सामान्य देखभाल यानी SOP बहुत आसान है. हर संडे थोड़ी खाद या पोषक तत्व डाल दीजिए, फिर यह पौधा पूरे साल फूल देता रहेगा.
कैसे लगाएं पस्ता गुलाब
पस्ता गुलाब को आप बड़े गमले में भी लगा सकते हैं. इसके लिए 18 से 20 इंच का गमला सबसे सही रहता है। अगर इसे जमीन में लगाया जाए, तो पौधा 3 से 4 फीट तक ऊंचा हो जाता है और उस समय इसमें फूलों की भरमार लग जाती है. इसी वजह से इसकी बाजार में जबरदस्त डिमांड बनी रहती है. बीडी सनखेरे बताते हैं कि इस गुलाब की खेती भी की जा सकती है. यह एक यूनिक वैरायटी है और दूसरे गुलाबों के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा मिलती है. वजह साफ है यह जल्दी फूल देता है और संख्या भी ज्यादा होती है. किसान अगर चाहें तो इसके माइक्रो बैग वाले पौधे भी लगा सकते हैं, जो थोड़े सस्ते पड़ते हैं.
अगर कोई किसान आधा एकड़ या एक एकड़ में इसकी खेती करने की हिम्मत करता है, तो वह बहुत कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकता है. पारंपरिक फसलों के मुकाबले किसान 3 से 4 गुना ज्यादा कमाई कर सकता है. फिलहाल इस पस्ता गुलाब के पौधे की कीमत करीब 250 रुपये तक है, लेकिन इसकी डिमांड और क्वालिटी को देखते हुए यह कीमत सही मानी जा रही है. कुल मिलाकर, अगर आप दिसंबर में कुछ नया और फायदेमंद लगाना चाहते हैं, तो पस्ता गुलाब एक बेहतरीन विकल्प है. घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ यह पूजा, शौक और कमाई तीनों के लिए शानदार साबित हो सकता है.