चाय से भरा गिलास पकड़कर पूरा हाथ घुमा देंगे… नहीं गिरेगी एक बूंद! जबलपुर के कन्हैया का करतब खूब फेमस

चाय से भरा गिलास पकड़कर पूरा हाथ घुमा देंगे… नहीं गिरेगी एक बूंद! जबलपुर के कन्हैया का करतब खूब फेमस


Last Updated:

Jabalpur Kanhaiya Stunt: चाय आपने बहुत पी होगी, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर की इस चाय और चाय वाले का अनोखा ही अंदाज है. यह गिलास से ऐसा करतब दिखाते हैं कि सभी हैरान हो जाते हैं. यहां लोग चाय पीने के साथ इनका करतब देखने आते हैं. हम बात कर रहे हैं जबलपुर के कन्हैया चाय की.

Jabalpur News: चाय आपने बहुत पी होगी, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर की इस चाय और चाय वाले का अनोखा अंदाज दूर-दूर तक फेमस है. यहां लोग चाय पीने के साथ इनका करतब देखने आते हैं. हम बात कर रहे हैं जबलपुर के कन्हैया चाय की, जो करीब 40 साल से करतब दिखाकर चाय के शौकीनों को चाय पिला रहे हैं. कन्हैया कुमार 65 साल के हैं. 10 साल की उम्र से ही काम कर रहे हैं. कन्हैया कुमार केतली से पहले गिलास में चाय डालते हैं. उसके बाद गिलास को हाथ से 360 डिग्री पर ऐसे घुमाते हैं कि लगता है चाय गिर जाएगी, लेकिन चाय की एक भी बूंद नहीं गिरती है. इसी अनोखे अंदाज को देखकर चाय प्रेमी दंग हो जाते हैं.

65 साल की उम्र में बाल करते हैं डाई 
कन्हैया, चाय बेचने के पहले लोगों को लस्सी पिलाते थे. इसी दौरान लस्सी की बड़ी गिलास के साथ करतब सीखा. कन्हैया बताते हैं ये हुनर उन्होंने खुद टीवी में देखकर सीखा है. कहीं न कहीं यही मार्केटिंग का काम करता है. चाय की बिक्री ज्यादा होती है. उन्होंने चाय बेचने का सफर 10 पैसे से शुरू किया था, जो अब 10 रुपए तक पहुंच गया है. खास बात ये कि कन्हैया बुजुर्ग होने के बावजूद डाई भी लगाते हैं. साथ ही आईब्रो भी लगाते हैं. इसके पीछे का कारण स्मार्ट दिखना बताते हैं.

चाय पीने के साथ करतब देखने का भी लुत्फ
जबलपुर के चाय प्रेमी करतब के साथ ही चाय का भी लुत्फ उठाने आते हैं. कन्हैया की चाय की तारीफ करते हैं. कन्हैया की दुकान नर्घैया रोड, गलगला के पास शंकर चाय के नाम से काफी फेमस है. जहां अक्सर चाय प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है. कन्हैया की वीडियो भी सोशल मीडिया में भी काफी वायरल होती है, जिसे देखकर लोग आकर्षित होते हैं.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

चाय से भरा गिलास पकड़कर पूरा हाथ घुमा देंगे… नहीं गिरेगी एक बूंद! अनोखा करतब



Source link