जबलपुर में रविवार शाम को ई-रिक्शा और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे नाराज होकर दो व्यक्ति आपस में भिड़ गए। कुछ ही देर बाद बाइक सवार युवक और उसके दोस्त ने चाकू निकाली और ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
.
स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी और मृतक की पहचान की जा रही है। घटना शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है।