डबरा के पिछोर शहर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार, 22 दिसंबर को बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया है कि 11 केवी फीडरों पर जरूरी रखरखाव और नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जाना है, जिसकी वजह से शहर के कई मोहल्लों में बिजली गुल रहेगी।
.
11 केवी विवेकानंद फीडर पर तारों को बदलने (कंडक्टर ऑग्मेंटेशन) का काम प्रस्तावित है। इस वजह से शिक्षक कॉलोनी, मरघट रोड, जवाहर कॉलोनी और विवेकानंद कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सुभाषगंज फीडर पर भी होगी कटौती
इसी तरह 11 केवी सुभाषगंज फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत अतिरिक्त डीटीआर (ट्रांसफार्मर) लगाने का काम किया जाएगा। इसके चलते नगरपालिका के पास का इलाका, सुभाषगंज, रेलवे पुल के दोनों ओर, सराफा बाजार, जंगीपुरा और शिव कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
समय में हो सकता है बदलाव
बिजली कंपनी ने साफ किया है कि काम की जरूरत को देखते हुए कटौती का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि मेंटनेंस कार्य समय पर पूरा किया जा सके।