दतिया जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन का मामला लगातार सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर रोजाना वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रेत माफिया पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। इसी बीच लांच थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई क
.
सेवड़ा एसडीओपी अजय चानना ने शनिवार देर शाम ग्राम गोविंद नगर के पास कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत ले जा रही तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। जांच के बाद सभी वाहन खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिए गए हैं। खनिज विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वीडियो
बताया गया है कि लांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर, लांच खेरोना घाट, बिलासपुर समेत अन्य घाटों से अवैध रेत उत्खनन के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसके साथ ही प्रशासन को भी इस संबंध में कई शिकायतें मिल रही थीं।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अजय चानना स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
दस्तावेज नहीं मिले, ओवरलोड थी रेत
कार्रवाई के दौरान रेत से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया। जब चालकों से रॉयल्टी और परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। जांच में यह भी सामने आया कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोड रेत का परिवहन कर रही थीं, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।
इसके बाद खनिज विभाग को मौके पर बुलाया गया और तीनों वाहन उन्हें सौंप दिए गए। जब्त वाहनों को लांच थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
एसडीओपी का सख्त संदेश
एसडीओपी अजय चानना ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।