शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र में शनिवार रात एक कार चालक ने पेट्रोल पंप से बिना भुगतान किए फरार होने के बाद टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
.
यह घटना लुकवासा के पास स्थित क्योर फ्यूल स्टेशन पर शनिवार रात करीब 8:50 बजे हुई। एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार दो लोगों ने लगभग 4500 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन बिना भुगतान किए ही तेजी से फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
टोल प्लाजा के सीसीटीवी में दिखे पेट्रोल पंप से भागने के मात्र 15 मिनट बाद, रात 9:05 बजे, वही कार पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची। यहां भी चालक ने टोल का भुगतान नहीं किया और बैरियर तोड़ते हुए शिवपुरी की ओर निकल गया। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में भी यह वारदात कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि कार सवारों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वाहन की आगे की नंबर प्लेट को ढंक रखा था। टोल प्लाजा के कैमरों में केवल पीछे का नंबर ‘8527’ ही दिखाई दिया, जिससे वाहन की पूरी पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी पेट्रोल पंप संचालक हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम और टोल प्लाजा प्रबंधन को सूचित किया गया। हालांकि, अभी तक कार और उसमें सवार आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।