भिंड शहर में आज (रविवार) बिजली कटौती रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहरी क्षेत्र के फीडरों पर मेंटेनेंस का काम कर रही है। इसके चलते शहर के मध्य हिस्से के प्रमुख बाजारों, कई कॉलोनियों और मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई
.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज 21 दिसंबर (रविवार) को 33/11 केवी उपकेंद्र वाटर वर्क्स पर जरूरी मेंटेनेंस किया जाएगा। इस कारण 33 केवी वाटर वर्क्स फीडर और उससे जुड़े 11 केवी फीडरों की सप्लाई ठप रहेगी।
इस दौरान नवादा, डॉक्टर लेन, बंगला बाजार, स्टेशन रोड, पुस्तक बाजार, भूता बाजार, भीम नगर और आर्य नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय का ध्यान रखते हुए अपने जरूरी काम निपटा लें।
सुबह भी गई थी लाइट, पानी और हीटर के लिए तरसे लोग
इधर, शहर के कई वार्डों में सुबह के समय भी बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई और घरेलू कामकाज अटक गए।
कड़ाके की सर्दी में बिजली न होने से लोग हीटर का इस्तेमाल नहीं कर पाए और गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। ठंड बढ़ने के कारण लोग धूप का इंतजार करते दिखे। रविवार को बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी देखी गई, हालांकि विभाग ने मेंटेनेंस को जरूरी बताया है।