मस्ती, मजा और नए साल की खुशियां! बच्चों और दोस्तों के लिए ये हैं जबलपुर के बेस्ट डेस्टिनेशन

मस्ती, मजा और नए साल की खुशियां! बच्चों और दोस्तों के लिए ये हैं जबलपुर के बेस्ट डेस्टिनेशन


Last Updated:

Jabalpur Best Places For New Year: यदि आप जबलपुर में नए साल के लिए फैमिली के साथ या फिर फ्रेंड्स के साथ पिकनिक के लिए बेहतर स्पॉट खोज रहे हैं. तब इससे बेहतर स्पॉट नहीं हो सकते हैं. आइए जान लेते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल.

नए साल में बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन जगह भंवरताल गार्डन है. जहां गार्डन सुबह से लेकर शाम तक ओपन रहता हैं. भंवरताल गार्डन में झूले से लेकर बच्चों के लिए स्केटिंग तक मौजूद है.

b

बरगी डैम के नजारे से अक्सर लोग नए साल की शुरुआत करते हैं. डैम के नजदीक पानी का किनारा और इस किनारे के नजदीक बन रहे गरमा गरम कक्कड़ भर्ता की पार्टी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है. इतना ही नहीं इस डैम में वोटिंग पिकनिक का लुफ्त दो गुना कर देती है.

c

जबलपुर का जाना माना स्थान भेड़ाघाट है. जिसने देशभर ही नहीं विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भेड़ाघाट की संगमरमर वादियां और गिरता हुआ धुआं की तरह दिखने वाला झरना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

Add News18 as
Preferred Source on Google

d

आप भेड़ाघाट आ जाएं और पंचवटी में नौका विहार न करें, ऐसा संभव ही नहीं है. यह वही घाट है, जहां संगमरमर वादियों के बीच बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. जहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है.

e

जबलपुर का परियट डैम, जिसे परियट टैक के नाम से जानते हैं. इस बांध से शुरू होकर अगले लगभग 15 किलोमीटर की लंबाई में परियट नदी में अच्छी गहराई और चौड़ाई है. जहां लुफ्त उठाने टूरिस्ट पहुंचते हैं.

f

एशिया के सबसे बड़े अर्बन फॉरेस्ट डुमना नेचर पार्क में नए साल के दरमियान बच्चे, बूढ़े से लेकर कपल्स भी काफी एंजॉय करते हैं. यह 2 हजार एकड़ में फैला है. यह पार्क किसी फैमिली पैक से कम नहीं है, जहां बच्चों को टॉय ट्रेन से लेकर सैकड़ों हिरन, बारहसिंगा और जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे.

g

पायली, जिसे आइलैंड भी कहा जाता है. इसकी खूबसूरती को देखकर गोवा की यादें ताजा हो जाती हैं. इस टूरिस्ट प्लेस में देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग पहुंचते हैं. नर्मदा नदी पर बना छोटे से टापू का नजारा अद्भुत है.

h

भदभदा वॉटरफॉल जमतरा गांव के नजदीक स्थित हैं. जिसे मिनी धुआंधार भी कहा जाता है. शहर के बीच में होने के कारण टूरिस्ट यहां जाना काफी पसंद करते हैं. वाटरफॉल के नजदीक अंग्रेजों के समय का जमतरा ब्रिज भी है.

homephoto

नए साल में ट्रिप प्लानिंग?दोस्तों और बच्चों के साथ देखें जबलपुर के बेस्ट प्लेस



Source link