Last Updated:
महिंद्रा XEV 9E ने Kia Carens Clavis EV और BMW iX1 LWB को पछाड़ते हुए ICOTY 2026 का ग्रीन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता, पुरस्कार नलिनिकांत गोल्लागुंटा को मिला.
नई दिल्ली. महिंद्रा XEV 9E को इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) जूरी ने 2026 का ग्रीन कार ऑफ द ईयर चुना है, महिंद्रा XEV 9E ने Kia Carens Clavis EV को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड हासिल किया, जबकि BMW iX1 LWB इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर रही. इससे पिछले एक साल में भारत में लॉन्च हुई ईको फ्रेंडली गाड़ियों के बीच बढ़ते कॉम्पटिशन का पता चलता है. यह पुरस्कार डॉ. रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनिकांत गोल्लागुंटा को वार्षिक ICOTY अवॉर्ड समारोह में दिया गया. जेके टायर शुरू से ही ICOTY और IMOTY अवॉर्ड्स से जुड़ा रहा है.
कैसे दिए गए अवॉर्ड
COTY 2026 की जूरी में देश के प्रमुख प्रिंट और डिजिटल पब्लिकेशन्स के 19 प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव पत्रकार शामिल थे, जिनमें Auto Today के एडिटर योगेंद्र प्रताप और एसोसिएट एडिटर दिपायन दत्ता भी शामिल हैं. हर जूरी सदस्य को 25 अंक दिए गए, जिसमें किसी एक मॉडल को अधिकतम 10 अंक ही दिए जा सकते थे. जूरी को अपने अंक कम से कम पांच दावेदार वाहनों में बांटना अनिवार्य था, जिससे निष्पक्षता, पारदर्शिता और व्यक्तिगत पक्षपात की संभावना कम हो सके.
ग्रीन कार अवॉर्ड
ICOTY के तहत शुरू किए गए ग्रीन कार अवॉर्ड का उद्देश्य उन वाहनों को सम्मानित करना है, जो स्थिरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति दिखाते हैं, चाहे वह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, हाइब्रिड तकनीक, ऑप्शनल फ्यूल या माइलेज और एमिशन में असाधारण सुधार के रूप में हो. मुख्य ICOTY अवॉर्ड की तरह ही, वाहनों का मूल्यांकन कई मानकों पर किया जाता है, जैसे कीमत, ऊर्जा दक्षता, डिजाइन, आराम, सेफ्टी, प्रदर्शन, प्रैक्टिकैलिटी, तकनीकी इनोवेशन, वैल्यू फॉर मनी और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए यूटिलिटी.