मेट्रो आई भोपाल! नई रफ्तार, नई पहचान, दुल्हन की तरह सजी ट्रेन, शहर ने देखा नया ट्रांसपोर्ट युग

मेट्रो आई भोपाल! नई रफ्तार, नई पहचान, दुल्हन की तरह सजी ट्रेन, शहर ने देखा नया ट्रांसपोर्ट युग


Last Updated:

Bhopal Metro Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 20 दिसंबर का दिन भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही इतिहास में अमर हो गया. सुभाष नगर से एम्स के बीच 7 किमी लंबे रूट पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जिसके लिए मेट्रो को दुल्हन की तरह सजाया गया था, देखिए खास फोटो. 

मध्यप्रदेश की राजधानी में 20 दिसंबर का दिन बहुत खास बन गया. इस दिन झीलों के शहर भोपाल में सुभाष नगर से लेकर एम्स के बीच 7 किमी लंबे रूट पर मेट्रो को केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

hinfi

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 7 किमी के रूट पर सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स तक सफर किया.

hindi

राजधानी भोपाल में मेट्रो के शुभारंभ के मौके पर सुभाष नगर से लेकर एम्स के बीच सभी 8 मेट्रो स्टेशनों को गेंदों के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. वहीं कल से मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर आम पब्लिक की एंट्री हो सकेगी.

Add News18 as
Preferred Source on Google

mp

मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल ऐसा दूसरा शहर बन गया है. जहां मेट्रो का शुभारंभ हो चुका है यानी ये शहर अब मेट्रो सिटीज हैं. भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर मेट्रो को फूलों से सजाया गया है.

hindi

भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन का शुभारंभ होने के साथ ही अब भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से हर दिन 17 ट्रिप लगाया करेगी. जिसमें सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से 9 बार तो एम्स की तरफ से 8 चक्कर लगाए जाएंगे.

hinfi

राजधानी भोपाल में 7 किमी लंबे रूट पर अभी सिर्फ एक ही मेट्रो का संचालन होगा लेकिन बाद में मेट्रो की संख्या में इजाफा हो सकता है. स्पीड की बात करें तो भोपाल मेट्रो 30 से 80km/h की रफ्तार से चलेगी.

hindi

भोपाल मेट्रो में 21 दिसंबर से आम जनता सफर कर पाएगी लेकिन एक भी दिन आम लोग फ्री-राइड का मजा नही ले पाएंगे यानी आपको पहले दिन से ही टिकट खरीदनी पड़ेगी.

homephoto

भोपाल मेट्रो का ग्रैंड डेब्यू, नेताओं संग दिखा जनता में उत्साह



Source link