Last Updated:
Bhopal Metro Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 20 दिसंबर का दिन भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही इतिहास में अमर हो गया. सुभाष नगर से एम्स के बीच 7 किमी लंबे रूट पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जिसके लिए मेट्रो को दुल्हन की तरह सजाया गया था, देखिए खास फोटो.
मध्यप्रदेश की राजधानी में 20 दिसंबर का दिन बहुत खास बन गया. इस दिन झीलों के शहर भोपाल में सुभाष नगर से लेकर एम्स के बीच 7 किमी लंबे रूट पर मेट्रो को केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 7 किमी के रूट पर सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स तक सफर किया.

राजधानी भोपाल में मेट्रो के शुभारंभ के मौके पर सुभाष नगर से लेकर एम्स के बीच सभी 8 मेट्रो स्टेशनों को गेंदों के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. वहीं कल से मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर आम पब्लिक की एंट्री हो सकेगी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल ऐसा दूसरा शहर बन गया है. जहां मेट्रो का शुभारंभ हो चुका है यानी ये शहर अब मेट्रो सिटीज हैं. भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर मेट्रो को फूलों से सजाया गया है.

भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन का शुभारंभ होने के साथ ही अब भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से हर दिन 17 ट्रिप लगाया करेगी. जिसमें सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से 9 बार तो एम्स की तरफ से 8 चक्कर लगाए जाएंगे.

राजधानी भोपाल में 7 किमी लंबे रूट पर अभी सिर्फ एक ही मेट्रो का संचालन होगा लेकिन बाद में मेट्रो की संख्या में इजाफा हो सकता है. स्पीड की बात करें तो भोपाल मेट्रो 30 से 80km/h की रफ्तार से चलेगी.

भोपाल मेट्रो में 21 दिसंबर से आम जनता सफर कर पाएगी लेकिन एक भी दिन आम लोग फ्री-राइड का मजा नही ले पाएंगे यानी आपको पहले दिन से ही टिकट खरीदनी पड़ेगी.