बुरहानपुर जिले का सबसे बड़ा मोती माता मेला ग्राम लोखंडिया में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। रविवार को ग्राम पंचायत लोखंडिया ने मेले के वसूली ठेके की नीलामी की। इसमें लोखंडिया निवासी नंदलाल पवार ने 9 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका हासिल किया। यह रा
.
यह मेला 1 से 6 जनवरी तक छह दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। पौष पूर्णिमा को मोती माता देवी का विशेष दिन माना जाता है, और हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
ठेके की नीलामी प्रक्रिया मंदिर परिसर में हुई, जिसमें लोखंडिया और आसपास के गांवों से कई ठेकेदार शामिल हुए। ठेकेदारों ने अग्रिम राशि के तौर पर 25 हजार रुपए जमा कर बोली लगाई। पंचायत सचिव ईश्वर महाजन ने बताया कि पिछले वर्ष नंदलाल पवार ने ही 8.66 लाख रुपए में ठेका लिया था।
पांच की बजाय छह दिन तक चलेगा मेला अध्यक्ष बसंत देवराम राठौड़ ने जानकारी दी कि इस साल मेला पांच दिन की बजाय छह दिन तक चलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुविधा होगी। ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया कि मंदिर परिसर से 100 फीट की दूरी तक कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी। मेला समिति को एसपी और खकनार टीआई से मेला क्षेत्र सहित आसपास के चार गांवों में शराब प्रतिबंध को लेकर आश्वासन भी मिला है।
नीलामी की कार्रवाई के दौरान पुजारी बाबू महाराज, हीरा महाराज, ग्राम पंचायत सरपंच मिक्कू बाई रामदास, ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामु पवार, मेला अध्यक्ष वसंत राठौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति और पंचायत सदस्य मौजूद रहे।