सक्सेस स्टोरी: दुकानदार पिता की क्रिकेटर बेटी, घर की छत पर किया ट्रेंड, अब MP क्रिकेट टीम में चयन

सक्सेस स्टोरी: दुकानदार पिता की क्रिकेटर बेटी, घर की छत पर किया ट्रेंड, अब MP क्रिकेट टीम में चयन


Last Updated:

Sagar Woman Cricketer Gauri Sharma News: सागर की गौरी शर्मा ने एमपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के रूप में चयन पाकर परिवार का नाम रोशन किया. पिता नीतेश शर्मा की ट्रेनिंग और सपोर्ट से गौरी आगे बढ़ रही हैं.

Success Story: मध्य प्रदेश के सागर में एक स्टेशनरी दुकानदार की बेटी ने कमाल कर दिया. 18 साल की बेटी का एमपी क्रिकेट टीम अंडर-19 में सिलेक्शन हुआ है. परिवार में खुशी का माहौल है. सभी को बेटी पर गर्व है. गौरी शर्मा के पिता नीतेश शर्मा शहर के नमक मंडी में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. इसमें उनकी पत्नी ज्योति और बेटी गौरी दोनों मदद करती हैं. नीतेश बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे हैं. वह डिवीजन टीम के लिए खेल चुके हैं. अब बेटी पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा रही है.

पहली बार में ही छा गई थीं गौरी
गौरी शर्मा ने अपने घर की छत से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वहां पिता बैटिंग करते थे और बेटी बॉलिंग करती थी. पिता प्रोफेशनल क्रिकेट से जुड़े रहे, सो उन्हें बारीकियां भी पता हैं. लिहाजा, उन्होंने ही अपनी बेटी को ट्रेंड किया. इससे टूर्नामेंट के अलग अलग मैचों में गौरी की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. 18 साल की गौरी शर्मा इस समय 12वीं की छात्रा हैं. सीबीएसई कॉन्वेंट मकरोनिया से पढ़ाई कर रही हैं. जब 10वीं में थी, तब पहली बार अंडर 17 ट्रायल दिया था. कप्तान के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इसी के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ने का लक्ष्य मजबूत किया.

यहां दिखाएंगी हुनर
अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में शिवपुरी में टूर्नामेंट हुआ था, जहां खेले गए चार मैचों में उन्होंने बैट और बाल दोनों से कमाल किया. इसी प्रदर्शन के बलबूते मध्य प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम (SGFI) में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में सिलेक्शन हुआ है. इसमें 25 दिसंबर से पांच दिवसीय कैंप में शामिल होंगी. इसके बाद एक से 5 जनवरी तक अंडर 19 टूर्नामेंट में एमपी टीम का हिस्सा होंगी.

इंडियन टीम में खेलना सपना
गौरी ने बताया, आज भी उन्हें अपने पिता का मार्गदर्शन क्रिकेट में मिल रहा है. प्रतिदिन सुबह पिता ही अभ्यास कराते हैं. कभी घर की छत पर तो कभी ग्राउंड ले जाते हैं. शाम के समय प्रेक्टिस करने के लिए अकादमी को करीब 6 महीने पहले ज्वाइन किया था. जहां कोच रेहान तारिक बॉलिंग और बैटिंग से जुड़े गुण सिखा रहे हैं. गौरी भविष्य में भारतीय टीम में खेलना चाहती हैं. यही उनका सपना है. इसको लेकर निरंतर मेहनत कर रही हैं.

अचानक पता चला उसका टैलेंट
नितेश शर्मा ने कहा, लॉकडाउन में खाली समय में हम लोग बच्चों के साथ अलग-अलग तरह के गेम खेलते रहते थे. लेकिन जब एक बार में बेटी से बॉलिंग करवा रहा था, तब मुझे उसके अंदर का टैलेंट दिखा. बेटी से बात की और पूछा कि क्या वह क्रिकेट खेलेगी तो उसने हां कह दी. इसमें उसका इंट्रेस्ट भी देखा. इसके बाद घर की छत पर ही मैंने उसे बॉलिंग करना सिखाया. फिर धीरे-धीरे ग्राउंड ले जाने लगा. अंडर 17 का सिलेक्शन तो ऐसे ही हो गया था. फिर उसका 360 डिग्री अकादमी में भी दाखिला करवाया, ताकि वहां दूसरे बच्चों को देखकर और कोच की मदद लेकर और भी ज्यादा सीख सके.

मां ने भी कहा, देंगे पूरा सपोर्ट
गौरी की मां ज्योति ने कहा, यह सब भगवान की कृपा और गुरुजनों के आशीर्वाद से हुआ है. आज बेटी का चयन एमपी टीम में हुआ है, लेकिन हम चाहते हैं कि वह भारत के लिए खेले. इसके लिए किसी भी चीज में कोई कमी नहीं रहने देंगे. पूरा सपोर्ट उसके साथ है. भगवान उसकी सभी इच्छाएं पूरी करें.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homecricket

दुकानदार पिता की क्रिकेटर बेटी, घर की छत पर किया ट्रेंड, अब MP टीम में चयन



Source link