सागर जिले में जनपद सदस्य, सरपंच और पंचों के खाली पदों को भरने के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले में कुल 2 जनपद सदस्य, 3 सरपंच और 14 पंच पदों पर चुनाव का आदेश जारी हुआ था।
.
इनमें से जनपद पंचायत बंडा में 1 सदस्य, देवरी में 1 सरपंच और 14 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब बाकी बची सीटों पर 29 दिसंबर को मतदान होगा।
राहतगढ़ में 4 और बीना में 3 उम्मीदवार मैदान में
शेष बचे 1 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए राहतगढ़ में चुनाव होगा। यहां 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत बीना की ग्राम पंचायत देवल में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 3 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, खुरई की ग्राम पंचायत प्यासी में सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनके लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
2 जनवरी को मुख्यालय पर होगी मतगणना
तीनों पदों के लिए वोटिंग 29 दिसंबर को होगी। इसके बाद 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी। चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान दलों को 24 दिसंबर को आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, तिली रोड में ट्रेनिंग दी जाएगी।
नायब तहसीलदार बने सेक्टर मजिस्ट्रेट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, राहतगढ़, बीना और खुरई क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी नायब तहसीलदारों को सौंपी गई है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और निर्वाचन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।