Last Updated:
Devon Conway Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड के डेवोन ने इतिहास रच दिया. डेवोन कॉन्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में दूसरी पारी में भी शतक ठोका. उन्होंने पहली पारी में करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 227 रन बनाए थे. इसके साथ ही कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
नई दिल्ली: हाल ही में आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे अनसोल्ड रहे थे. कॉन्वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही किसी टीम ने ऑक्शन में उन पर बोली लगाई. आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड के होने कुछ ही दिन बाद अब डेवोन कॉन्वे ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है. डेवोन कॉन्वे ने बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के लिए एक ऐसा कीर्तिमान बनाया जो कोई भी कीवी प्लेयर नहीं कर पाया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेवोन कॉन्वे ने पहले डबल सेंचुरी और फिर दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. कॉन्वे ने टीम के लिए पहली पारी में 227 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 100 रन बनाए. इस तरह मैच में उनके नाम 327 रन दर्ज हुए. सिर्फ इतना ही नहीं, कॉन्वे न्यूजीलैंड की तरफ से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं.
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को किया 462 रन का टारेगट
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मेजबान न्यूजीलैंड ने अपना शिकंजा कस लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉन्वे के दोहरे शतक और कप्तान टॉम लैथम के शतक से 8 विकेट पर 578 रन बनाकर पारी को घोषित किया. टॉस लैथम ने पहली पारी में 137 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 72 रनों का योगदान दिया. वहीं केन विलियमसन ने 31 रन, अजाज पटेल ने 30 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 29 रनों की पारी खेली.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी. न्यूजीलैंड के 578 रनों के जवाब में कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 420 रन बनाए. टीम के लिए केवम हॉद ने 123 रन रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ब्रेडन किंग ने 63 रनों की पारी खेली. वहीं एलिक एथनाजे और जॉन कैंपबेल ने 45-45 रनों का योगदान दिया. जस्टीन ग्रीव्स ने भी टीम के लिए 43 रन बनाए. गेंदबाजी में कीवी टीम की तरफ से जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा अजाज पटेल के खाते में 3 विकेट आया. वहीं माइकले रे ने 2 और डेरिल मिचेल ने 1 विकेट लिए.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें