29 दिसंबर से इन 3 राशियों का अच्छा टाइम, धनु राशि में राजकुमार ग्रह का प्रवेश

29 दिसंबर से इन 3 राशियों का अच्छा टाइम, धनु राशि में राजकुमार ग्रह का प्रवेश


Last Updated:

Ujjain News: इस राशि के जातकों के जीवन में उन्नति और नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे. विदेश यात्रा की प्रबल संभावना बन रही है. लंबे वक्त से रुके दस्तावेज या वीजा संबंधी काम अब पूरे हो सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए लाभदायक रहेगा.

उज्जैन. हिंदू धर्म में ग्रहों के हिसाब से राशि की गणना की जाती है. जब किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो शुभ और अशुभ परिणाम दोनों बनते हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. जब भी बुद्धि और व्यापार के कारक बुध ग्रह अपनी चाल बदलते हैं, तो इसका असर केवल व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं बल्कि सभी 12 राशियों पर साफ तौर पर देखने को मिलता है. किसी के लिए यह परिवर्तन सकारात्मक संकेत लेकर आता है, तो किसी के लिए सावधानी का संदेश देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल के आखिरी दिनों में ग्रहों के राजकुमार बुध एक बार फिर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस गोचर का प्रभाव भले ही सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, तीन ऐसी खास राशियां हैं, जिनपर बुध ग्रह की विशेष अनुकंपा रहने वाली है.

उन्होंने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध 29 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन तीन विशेष राशियों के जातकों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने के योग हैं. इस दौरान इन राशियों के जातकों के करियर में नई उड़ान, कारोबार में विस्तार और धन लाभ के मजबूत योग बनते नजर आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं, तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं, जिनके लिए यह गोचर सफलता के नए द्वार खोलने वाला है.

मिथुन- इस राशि के जातकों के जीवन में इस शुभ योग के चलते पारिवारिक कलह या पुराने मतभेद समाप्त होने की संभावना बन रही है. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा. अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

सिंह- इस राशि के जातकों के लिए यह शुभ योग काफी अच्छा साबित होने वाला है. जो लोग शत्रुओं से परेशान हैं, वे उन्हें परास्त करते नजर आएंगे. साथ ही पारिवारिक संपत्ति विवाद समाप्त हो जाएगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. संतान इच्छुक दंपति को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सफलता का योग बनेगा.

कन्या- इस राशि के जातकों के जीवन में उन्नति और नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. विदेश यात्रा की प्रबल संभावना है. लंबे समय से रुके दस्तावेज या वीजा संबंधी काम अब पूरे हो सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय लाभदायक रहेगा. इनकम के नए सोर्स मिल सकते हैं. कामकाज में भी उन्नति दिखेगी. जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे, उन्हें नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.

About the Author

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homedharm

29 दिसंबर से इन 3 राशियों का अच्छा टाइम, धनु राशि में राजकुमार ग्रह का प्रवेश

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link