Last Updated:
IND vs PAK U19 Asia cup Final Live Score: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर उतर रही है. टूर्नामेंट में…और पढ़ें
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप लाइव
U19 India vs Pakistan Asia cup 2025 Live: नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. अंडर-19 एशिया कप 2025 का आज फाइनल मैच है. फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों टीमें इस मैच के लिए दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर उतरने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार एक-दूसरे से टकरा रही है. इससे पहले लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. हालांकि पातकिस्तान ने किसी तरह सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं बारिश से प्रभावित वाले सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था.
दोनों टीमों का स्क्वाड-
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगलिया, युवराज गोहिल.
पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुजैफा.
December 21, 202508:23 IST
IND vs PAK U19 Asia cup Final Live Score: कितने बजे होगा मैच के लिए टॉस
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप फाइनल मैच के लिए टॉस भारतीय समय के अनुसार सुबह के 10 बजे होगा जबकि मैच शुरू होने का समय 10 बजकर 30 मिनट का है.
December 21, 202508:20 IST
IND vs PAK U19 Asia cup Final Live Score: कहां खेला जा रहा है भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए आईसीसी एकेडमी के ग्राउंड पर उतरेगी. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपना फाइनल मैच खेला था.
December 21, 202508:19 IST
IND vs PAK U19 Asia cup Final Live Score: U19 एशिया कप फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान
नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरी बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे से टकरा रही है. लीग चरण में खेले गए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.