IPL के अलावा भी करोड़पति बन रहे क्रिकेटर, इस क्रिकेट में भी है पैसा ही पैसा

IPL के अलावा भी करोड़पति बन रहे क्रिकेटर, इस क्रिकेट में भी है पैसा ही पैसा


दिल्ली: हमारे देश में इस समय क्रिकेट के प्रति लोगों का रुझान कितना ज्यादा बढ़ चुका है. इस बात से हम सभी लोग लगभग काफी हद तक वाकिफ हो चुके हैं. वहीं, जिस तरह से 19, 20, 21, 22 साल की उम्र के खिलाड़ी IPL भी खेल रहे हैं. उससे यह रुझान और बढ़ गया है. ऐसे में जितना पैसा इस समय क्रिकेट में है. उसे भी देखकर लगातार लोग क्रिकेट की तरफ आ रहे हैं, लेकिन आज भी आम लोगों को सिर्फ यह लगता है कि IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में ही सबसे ज्यादा पैसा है. बल्कि ऐसा नहीं है, डॉमेस्टिक लेवल पर भी अब लाखों और करोड़ों रुपए मिलने शुरू हो गए हैं. इस पर लोकल 18 की टीम ने इंडियन रेलवे में डिपार्टमेंट की तरफ से खेलने वाले हिमांशु सांगवान से बातचीत की. आइये जानते हैं कि हिमांशु सांगवान ने क्या कहा…

दिल्ली T-20 प्रीमियर लीग मैं है इतना पैसा

हिमांशु ने बताया कि इस समय सिर्फ IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में ही पैसा महीं है. बल्कि डॉमेस्टिक लेवल के क्रिकेट में भी इस समय खूब पैसा है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार जो दिल्ली प्रीमियर T-20 लीग हुई थी. उसी में ही कई प्लेयर्स जैसे की सिमरजीत सिंह 39 लाख के सेंट्रल दिल्ली किंग ने खरीदा था. दिगवेश राठी 38 लाख के दिल्ली सुपरस्टार्स ने खरीदा था. वहीं, नितेश राणा को 34 लाख के वेस्ट दिल्ली लायंस ने खरीदा था.

हिमांशु सांगवान ने बताया कि ऐसे ही कई और प्लेयर्स भी हैं, जो लाखों रुपये में खरीदे गए थे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसके बाद इन प्लेयर्स को मैच फीस भी मिलती है. परफॉर्मेंस फीस भी मिलती है और यदि मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कोई आ गयो तो उसे वह राशि भी मिलती है. इसी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट भी दे रहा है. जो कि बीसीसीआई के स्ट्रक्चर के हिसाब से है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली प्रीमियर T-20 लीग खेलने वाले प्लेयर भी बिना IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए लाखों और करोड़ों रुपए आराम से कमा लेते हैं.

जानें रणजी वाले खिलाड़ी कितना कमाते हैं पैसा

हिमांशु ने यह भी बताया की रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर डेली मैच फीस मिलती है. उनका कहना था की सबसे सीनियर और शीर्ष खिलाड़ी जो 40 मैच से ज्यादा खेल चुके हैं. उनको 5 दिन वाले मैच का ₹60000/दिन, 21 से 40 मैच खेलने वाले मध्य स्तर के खिलाड़ियों को 5 दिन वाले मैच का ₹50,000/दिन और 20 मैच खेलने वाले जूनियर को ₹40,000/दिन मिलते हैं. साथ ही रिजर्व और गैर-खिलाड़ी सदस्यों को भी कुछ छोटी राशि मिलती है.

डिपार्टमेंट के खिलाड़ियों को भी मिलती है सैलरी

वहीं, डिपार्टमेंट से खेलने वाले प्लेयर्स के बारे में उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट के लिए आप तभी खेल सकते हैं. जब आप कोई भी डिपार्मेंट ज्वाइन किए हैं. यदि आपकी टीम रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी या फिर विजय हजारे जैसी ट्रॉफी में पहले तीन स्थानों से आए हैं, तो इन्हीं टीम के खिलाड़ियों को या फिर डिपार्टमेंट में लेते हैं. उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट में आपको सैलरी हर महीने मिलती है. जिसकी शुरुआत 18 हजार रुपए से लेकर 80 से 90 हजार रुपए तक हो सकती है.

यह सब भी आपके ग्रेड के हिसाब से होता है. उनका कहना था कि इसमें अलाउंस और बाकी सभी बेनिफिट्स अलग होते हैं. यदि आप कोई मैच खेल रहे हैं, तो उसकी फीस उसे मैच टूर्नामेंट के हिसाब से आपको मिलती है. इसके अलावा आपको अच्छी खासी छुट्टियां भी मिलती हैं. आप कभी भी ट्रेनिंग कर सकते हैं. इसके लिए भी आप पर कोई रोक-टोक नहीं होती है. क्योंकि आप डिपार्टमेंट में तभी आए हैं. क्योंकि आपने अच्छा क्रिकेट खेला है और उसी में अपना कैरियर आगे बनाना है.



Source link