आपके घर में तो नहीं रखीं ये अशुभ चीजें, नए साल के पहले हटा दें, शुद्धि होते ही दौड़ी आएगी तरक्की!

आपके घर में तो नहीं रखीं ये अशुभ चीजें, नए साल के पहले हटा दें, शुद्धि होते ही दौड़ी आएगी तरक्की!


Last Updated:

New Year Vastu Tips: नया साल कुछ ही दिनों मे शुरू होने वाला है. हर कोई चाहता है कि पुराना साल कैसा भी हो, लेकिन नया साल खुशहाली के साथ बीते. इसके लिए घर से कुछ नकारत्मकता की चीजे फौरन बहार करना जरूरी है. आइए जानते हैं…

New Year Vastu Tips: साल 2026 की शुरुआत अब बेहद करीब है. नए वर्ष को लेकर हर किसी के मन में बेहतर भविष्य, सुख-समृद्धि और नए अवसरों की उम्मीद होती है. नया साल तभी सकारात्मक परिणाम देता है, जब हम पुराने बोझ और नकारात्मकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा जाएं. यही वजह है कि नए साल के पहले लोग मंदिर जाकर या धार्मिक अनुष्ठान कर तरक्की की मुराद मांगते हैं. लेकिन, कई बार हम अपने घर पर ध्यान नहीं देते. खासकर हमारी दिनचर्या में शामिल छोटी-छोटी लापरवाहियां आगे चलकर बड़ी परेशानियों का कारण बन जाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे सामान या वस्तुएं जिनका अब कोई उपयोग नहीं रह गया है, उन्हें नए साल से पहले घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. ये अनावश्यक चीजें घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाधित कर सकती हैं, जिससे आर्थिक असंतुलन और मानसिक तनाव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है. इसी कारण नए वर्ष के आगमन से पहले घर की साफ-सफाई के साथ-साथ कुछ विशेष वस्तुओं को बाहर निकालना बेहद आवश्यक माना गया है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया, वो कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें हटाकर आप नए साल की शुरुआत को अधिक शुभ और सकारात्मक बना सकते हैं.

नए साल के पहले घर से बाहर करें ये चीजें 

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटी हुई या खंडित मूर्तियों को घर में रखना उचित नहीं होता. इससे घर में मानसिक तनाव और बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसी मूर्तियों को सम्मानपूर्वक किसी मंदिर में या पीपल के वृक्ष के नीचे स्थापित कर दें और नए साल से पहले घर में नई और पूर्ण मूर्तियां स्थापित करें.

2. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. टूटा या खराब झाड़ू घर में रखने से धन और समृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. मान्यता है कि ऐसे घरों से सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है, इसलिए नए साल से पहले झाड़ू को बदलना शुभ रहेगा.

3. जो घड़ियां खराब हो चुकी हैं या लंबे समय से बंद हैं, उन्हें घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. ऐसी घड़ियां समय के ठहराव का संकेत देती हैं, जिससे जीवन की गति और तरक्की प्रभावित हो सकती है. बेहतर होगा कि या तो उन्हें ठीक करवा लें या फिर नए साल से पहले घर से बाहर निकाल दें, ताकि प्रगति और आर्थिक स्थिरता बनी रहे.

4. घर में सूखे या मुरझाए पौधे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. वास्तु के अनुसार, ऐसे पौधे वातावरण में निराशा और आर्थिक रुकावटें ला सकते हैं, इसलिए नए वर्ष के आगमन से पहले इन्हें हटाकर घर में हरियाली और ताजगी बनाए रखना शुभ माना जाता है.

5. वास्तु के अनुसार, टूटे कांच के बर्तन या शीशे घर में नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. इससे न केवल आर्थिक परेशानियों की आशंका रहती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है. घर को सकारात्मक बनाए रखने के लिए टूटे कांच को हटा दें.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homeastro

घर में तो नहीं रखीं ये अशुभ चीजें, नए साल के पहले हटा दें, दौड़ी आएगी तरक्की!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link