इंदौर पहुंचे जेपी नड्‌डा का सीएम ने किया स्वागत: पगड़ी पहनाई, बैतूल में कल मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास-भूमिपूजन – Indore News

इंदौर पहुंचे जेपी नड्‌डा का सीएम ने किया स्वागत:  पगड़ी पहनाई, बैतूल में कल मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास-भूमिपूजन – Indore News


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर मुझे नई ऊर्जा मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक उद्देश्य, एक विचार और एक लक्ष्य के साथ द

.

वे सोमवार को इंदौर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें, जेपी नड्‌डा बैतूल में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।

2047 के लक्ष्य के लिए कार्यकर्ताओं से अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओं से संगठन और सरकार-दोनों को पूरा सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही साकार होगा।उन्होंने संगठनात्मक मजबूती का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सरकार-संगठन की टीम की सराहना की है।

कल बैतूल में बड़ा कार्यक्रम 23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास-भूमिपूजन होगा। पुलिस ग्राउंड, बैतूल में होने वाले इस कार्यक्रम में अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।



Source link