उमरिया में कोहरे से बढ़ी ठंड, पारा 8.4° तक पहुंचा: वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाई; विजिबिलिटी 93 मीटर रही – Umaria News

उमरिया में कोहरे से बढ़ी ठंड, पारा 8.4° तक पहुंचा:  वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाई; विजिबिलिटी 93 मीटर रही – Umaria News


उमरिया जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक छाए घने कोहरे और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे आम जनजीवन और सड़कों पर आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुआ।

.

कोहरे की वजह से जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कई भारी वाहन चालकों को सुरक्षित स्थान देखकर अपने वाहन रोकने पड़े। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, जिले में बीते दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव दर्ज किया गया है। 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 8.4 डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले, 16 दिसंबर को 26.7/6.4 डिग्री, 17 दिसंबर को 26.5/5.6 डिग्री, 18 दिसंबर को 25.9/6.8 डिग्री, 19 दिसंबर को 21.9/7.8 डिग्री, 20 दिसंबर को 24.5/4.3 डिग्री और 21 दिसंबर को 23.9/4.7 डिग्री तापमान रहा।

मौसम विभाग के अधिकारी रजनीश यादव ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर लगभग 93 मीटर रह गई है। उन्होंने संभावना जताई कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा।



Source link