एक और एक 11… हार्दिक-रिंकू मिलकर टी-20 WC में कैसे दुश्मनों को तबाह कर देंगे

एक और एक 11… हार्दिक-रिंकू मिलकर टी-20 WC में कैसे दुश्मनों को तबाह कर देंगे


Last Updated:

T20 World Cup 2026: हार्दिक और रिंकू की बल्लेबाजी शैली मिलती-जुलती भी है और अलग भी. दोनों को आमतौर पर फिनिशर माना जाता है, लेकिन वे मुख्य रूप से डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने या लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने के लिए टीम में होते हैं. दोनों की बल्लेबाजी तकनीकी रूप से मजबूत है, दोनों बैटिंग ऑर्डर में कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. दोनों का काम पहली गेंद से ही अटैक करना होता है.

रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या

नई दिल्ली: शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ड्रॉप करते हुए भारतीय सिलेक्टर्स ने एक बोल्ड फैसला लिया है. शुभमन गिल को बाहर करने की एक बड़ी वजह रिंकू सिंह को टीम में एंट्री दिलानी थी ताकि लोअर ऑर्डर में बेहतर फिनिशर आ सके. इस एक मूव के साथ टीम को एक ऐसा पावर हिटर मिल गया, जिसके पास मसल पावर के साथ-साथ अटैकिंग माइंडसेट भी है. अब टीम के पास हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह जैसे दो बेलगाम बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजों की कंपकंपी छुड़ा देने में माहिर हैं.

हार्दिक-रिंकू की जोड़ी धूम मचाने को तैयार
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंदों में 36 रन बनाकर रिंकू सिंह ने अपनी तबाही की झलक दिखाई थी, लेकिन भारत का ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करने के जुनून के चलते रिंकू दुर्भाग्यवश टीम से बाहर हो गए. वह अक्सर बेंच पर बैठे रहते थे या ड्रिंक्स लाते थे. टीम मैनेजमेंट को समझ नहीं आ रहा था कि उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए, लेकिन अब गिल के बाहर जाते ही हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह की अटैकिंग जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

एक सरीखे होकर भी कैसे जुदा हैं हार्दिक-रिंकू?
चोट से वापसी के बाद से हार्दिक अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीन मैच में उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए, उन्होंने 10 छक्के जड़े. यानी हर आठवीं गेंद पर एक छक्का. उन्होंने 11 चौके लगाए, यानी हर सातवीं गेंद पर एक चौका. वह बिना जोखिम लिए ऐसा करते हैं. दूसरी ओर रिंकू थोड़े जोखिम भरे और अनिश्चित शॉट्स खेलते हैं. वह रैंप शॉट और रिवर्स स्वीप खेलते हैं. अपना स्टांस खोलते हैं और कभी-कभी अपना फ्रंट लेग भी हटा लेते हैं. रिंकू के छक्के आसमान में गायब हो जाते हैं. रिंकू हर 11वीं गेंद पर एक छक्का और हर सातवीं गेंद पर एक चौका लगाते हैं, जिससे उन्हें 25 टी-20I पारियों में 161.76 का स्ट्राइक रेट हासिल करने में मदद मिली है.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

homecricket

एक और एक 11… हार्दिक-रिंकू मिलकर टी-20 WC में कैसे दुश्मनों को तबाह कर देंगे



Source link