कर चोरी के शक में चार फर्मों पर दबिश: दतिया में देर रात तक दस्तावेज खंगालती रही GST टीम – datia News

कर चोरी के शक में चार फर्मों पर दबिश:  दतिया में देर रात तक दस्तावेज खंगालती रही GST टीम – datia News



दतिया शहर में सोमवार को जीएसटी विभाग ने कर चोरी की आशंका को लेकर चार अलग-अलग फर्मों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई सुहाने ट्रेडर्स, सीताराम एंड संस, रामराज ट्रेडर्स और टाटा टोबेको पर की गई।

.

जीएसटी विभाग के निरीक्षक नरेश मुदगल के अनुसार सोमवार दोपहर बाद टीम ने इन सभी फर्मों पर पहुंचकर एक साथ जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान संबंधित प्रतिष्ठानों में उपलब्ध माल के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया और उसे विक्रय एवं खरीद से जुड़े बिलों, रजिस्टरों और अन्य दस्तावेजों से मिलाया गया। अधिकारियों ने जीएसटी रिटर्न, टैक्स भुगतान और लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड की भी गहन जांच की।

यह जांच प्रक्रिया दोपहर से लेकर रात करीब 9:30 बजे तक लगातार चलती रही। निरीक्षक नरेश मुदगल ने बताया कि अभी पूरी गणना और हिसाब-किताब का मिलान शेष है, इसलिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कर चोरी को लेकर फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर बाद तक जारी रहेगी और सभी दस्तावेजों एवं स्टॉक के मिलान के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

जीएसटी विभाग का कहना है कि फिलहाल चारों फर्मों पर जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की वैधानिक कार्रवाई तय की जाएगी।



Source link