खरगोन के पानवा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के 23 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवींद्र वर्मा ने सोमवार शाम स्वास्थ्य शिविर स्थल और हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
.
राज्यपाल अपने दौरे के दौरान स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे। वे मध्य प्रदेश आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, राज्यपाल सिकल सेल के मरीजों को प्रमाण पत्र और क्षय (टीबी) रोगियों को आहार किट वितरित करेंगे।
राज्यपाल खलबुजुर्ग निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही अन्नुबाई मेवाड़े के आवास पर भोजन करेंगे। वे प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। इधर, रात भी ठहर सकते हैं।
निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, कसरावद एसडीएम सत्येंद्र बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बिट्टू सहगल और शकुंतला रुहल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
देखिए तस्वीरें…

