Last Updated:
Year Ender 2025: भारत के लिए यह साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद अहम रहा. एक ओर जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इसी साल खेला गया. डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे एडिशन में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रचा.भारत ने इस साल विराट और रोहित के बगैर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफलता पाई.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी गंवा दी. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमी निश्चित रूप से खली. लेकिन अब युवाओं को ही भारतीय टीम को आगे ले जाना होगा. साल 2025 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए, आइए जानते हैं.

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया. गिल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 983 रन बनाए.

शुभमन गिल के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) रहे. टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में राहुल दूसरे स्थान पर रहे. इस स्टार बल्लेबाज ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 813 रन बनाए. राहुल इस साल शानदार बल्लेबाजी की और कई मैचों में भारत की जीत में अहम रोल अदा किया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत की तरफ से तीसरे और ओवरऑल चौथे सफल बल्लेबाज हैं. जडेजा ने साल 10 टेस्ट मैच खेले और 17 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 764 रन जुटाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने कई मौकों पर भारत को मुश्किल से निकाला.

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत की तरफ से चौथे और ओवरऑल छठे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 745 रन बनाए. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. जायसवाल ने इस साल वनडे में भी शतक जड़ा.

भारत के पांचवें सबसे सफल बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) हैं. साल 2025 में इस विकेटकीपर ने 7 मैचों की 13 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 629 रन बनाए.पंत ओवरऑल लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं.