घटना के बाद पुलिस जांच करते हुए।
ग्वालियर में ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे DIAL-112 के पायलट (चालक) और उसके दोस्तों का अंडे-पान मसाला गुमटी वालों से विवाद हो गया। जिस पर गुमटी वालों ने घेरकर उनको पीट दिया है। घटना रविवार रात की है।DIAL-112 के चालक ने झगड़े में चेन लूट का आरोप भी लगाया
.
शहर के नाका चन्द्रवदनी पारस विहार कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र वासुदेव शर्मा DIAL-112 में बतौर चालक पदस्थ है। रविवार रात 12 बजे वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर आ रहा था। इसी बीच उसके कुछ दोस्त मिल गए। जिस पर उन्होंने प्लेटफार्म नंबर चार से निकलते समय लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रॉसिंग कलारी के पास से गुमटी से अंडा व पान मसाला लिया था।
इसी समय प्रदीप व उसके दोस्त हरेन्द्र बघेल, मोहित सोनी का गुमटी लगाने वालों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो गुमटी वालों ने एफआरवी चालक व उसके दोस्तों से मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ताे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जितने का सामान लिया था, उतने पैसे यह लोग देने को तैयार नहीं थे। लड़ाई भी डायल-112 के चालक से नहीं हुई बल्कि उसके दोस्तों से हुई। एफआरवी का चालक तो लड़ाई होने के बाद दोस्तों की तरफ से मारपीट करने पर उतारू हो गया था।
थाने में बताया सोने की चेन खो गई मारपीट के बाद डायल-112 का चालक प्रदीप शर्मा पड़ाव थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसके व दोस्तों के साथ सुशील जाटव, आशीष रजक, दीपू उर्फ सुल्तान नाम के दुकानदारों ने मारपीट की है। पुलिस ने जब पूछताछ प्रारंभ की तो चालक प्रदीप शर्मा के दोस्त यह नहीं बता सके कि रात हजीरा से कौन सा सामान लेने आए थे, जो सिर्फ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बाहर ही मिलता है।
एक आरोपी के पास मिली मिर्गी की दवाई एफआरवी का चालक जिन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है। उनमें से एक सुशील जाटव मिर्गी का मरीज है। यह भी पता चला है कि जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास मिर्गी की दवाई मिली।
ड्यूटी समाप्त होने के बाद हुआ झगड़ा
इस मामले में पड़ाव टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि एफआरवी में पदस्थ चालक का कुछ दुकानदारों से झगड़ा हुआ है। चालक ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में विवाद हुआ है। सोने की चेन खोने की बात बताई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।