टूट गया था… जब संन्यास का मन में आया विचार, सबसे बड़े दुख से कैसे उबरे रोहित?

टूट गया था… जब संन्यास का मन में आया विचार, सबसे बड़े दुख से कैसे उबरे रोहित?


Last Updated:

Rohit Sharma on ODI World Cup Final Loss: रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अपने दर्द और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस हार के बाद उन्होंने संन्यास लेने के बारे में भी सोचा था. हालांकि, रोहित ने यह भी बताया कि वह इस दुख से कैसे उबरे थे.

रोहित शर्मा

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली हार ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़कर रख दिया था. कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे. उस दिन को शायद ही कभी कोई भारतीय फैन भूल पाए. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा की आंखे भी भर आईं थीं. रोहित ने अब ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अपने दर्द और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है.

रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी की थी. भारत मेज़बान टीम के तौर पर फाइनल तक एक भी मैच हारे बिना पहुंचा था. रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए, उनका औसत 54.27 और स्ट्राइक रेट 125.94 रहा, लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. भारत 50 ओवर में सिर्फ 240 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 6 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में ट्रेविस हेड की 120 गेंदों में 137 रन की पारी अहम रही.

2023 वर्ल्ड कप फाइनल हार पर क्या बोले रोहित शर्मा.

‘मैंने सब कुछ झोंक दिया था’
अब एक कार्यक्रम में रोहित से इस हार के बाद के उनके हालात के बारे में पूछा गया. इस पर रोहित ने कहा कि यह समय उनके लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि 2022 में कप्तान बनने के बाद उनका सबसे बड़ा सपना वर्ल्ड कप जीतना था. रोहित ने कहा, ‘हम सभी बहुत निराश थे और हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत कठिन समय था, क्योंकि मैंने इस वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ कुछ महीनों नहीं, बल्कि 2022 से कप्तानी संभालने के बाद से सब कुछ झोंक दिया था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा एक ही लक्ष्य था वर्ल्ड कप जीतना, चाहे टी20 हो या 2023 का वनडे वर्ल्ड कप. जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैं पूरी तरह टूट गया. मेरे अंदर बिल्कुल भी ऊर्जा नहीं बची थी. मुझे खुद को संभालने में कुछ महीने लग गए.’ हालांकि, रोहित ने बताया कि उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करना था, लेकिन हार का दर्द इतना गहरा था कि उन्हें लगा अब उनके अंदर कुछ भी बाकी नहीं है.



Source link