दमोह जिले की ब्यारमा नदी में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन जारी है। खनन माफिया सुबह होते ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ नदी में पहुंचते हैं और अवैध रूप से रेत व पत्थर निकालकर बाजार में बेचते हैं। खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन जमीन
.
सोमवार सुबह अभाना गांव के पास राजघाट से निकली ब्यारमा नदी के सूखे क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध पत्थर निकालते माफिया देखे गए। इसी स्थान पर रेत का भी अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह प्रतिदिन का कार्य है। अवैध खनन करने वाले लोग अल सुबह ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से यहां पहुंच जाते हैं और रेत व पत्थर का अवैध खनन कर उसे बाजार में बेच देते हैं। ग्रामीण डर के कारण इसका विरोध नहीं कर पाते, लेकिन प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं। उनका कहना है कि अवैध खनन के कारण नदी में कटाव भी बढ़ रहा है।
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र कमलेश ने बताया कि वे आज ही मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।