Last Updated:
मध्य प्रदेश के रायसेन में सांची विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी के बड़े बेटे पर्व की शादी का रिसेप्शन इन दिनों प्रदेश की सबसे चर्चित और शाही शादियों में गिना जा रहा है. शादियों के सीजन में यह पॉलिटिकल वेडिंग अपने भव्य आयोजन और विशाल इंतजामों के कारण खास चर्चा में रही. रायसेन के दशहरा मैदान में आयोजित इस सुपर ग्रैंड रिसेप्शन के लिए 8 एकड़ क्षेत्र में करीब 3 लाख स्क्वायर फीट का विशाल टेंट लगाया गया था. रिसेप्शन में प्रदेशभर से आए नेताओं, मंत्रियों, उद्योगपतियों और आम लोगों समेत 25 से 30 हजार मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों के लिए भारतीय और विदेशी व्यंजनों सहित कुल 25 प्रकार के लजीज पकवान परोसे गए, जिनकी तैयारी के लिए करीब 1,000 रसोइयों को तैनात किया गया था. मनोरंजन के लिए राजस्थान से आए कलाकारों ने लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. इस वीवीआईपी आयोजन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किए गए.
<strong>शाही स्वागत का दृश्य:</strong> रायसेन के दशहरा मैदान में 8 एकड़ में फैला भव्य रिसेप्शन पंडाल. 3 लाख स्क्वायर फीट के टेंट ने आयोजन को दिया एक राजसी स्वरूप. हजारों मेहमानों की मौजूदगी में विधायक के बेटे का शाही रिसेप्शन कार्यक्रम हुआ. यहां रायसेन ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से मेहमान आए. इसमें सांची विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग शामिल हुए.

<strong>वीवीआईपी मेहमानों का जमावड़ा:</strong> मंच पर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. प्रदेश भर के दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति चर्चा का विषय रही. सियासी गलियारों के दिग्गजों ने सांची विधायक की खुशियों में शिरकत की.

<strong>1000 रसोइयों का कमाल:</strong> 30 हजार लोगों का खाना तैयार करने के लिए 1000 कुशल रसोइये जुटे. दिन-रात मेहनत कर 25 तरह के लजीज व्यंजन तैयार किए गए. भारतीय स्वाद के साथ विदेशी डिशेज ने मेहमानों का दिल जीता.
Add News18 as
Preferred Source on Google

<strong>राजस्थानी संस्कृति की झलक:</strong> राजस्थान से आए विशेष कलाकारों ने अपनी कला से समां बांधा. लोक संगीत और पारंपरिक नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र बना. शाही शाम को और भी यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई.

<strong>भोजन की लंबी कतारें और बुफे:</strong> 30 हजार मेहमानों के लिए विशाल बुफे सिस्टम की व्यवस्था की गई. अजब सिंह धाकड़ की केटरिंग टीम ने भोजन का पूरा जिम्मा संभाला. मैनेजमेंट टीमों ने हर मेहमान को बेहतर सुविधा और भोजन आदि आसानी से मिले, यह काम को बखूबी निभाया.

<strong>डिप्टी सीएम का आगमन:</strong> मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने नवदंपति को सुखद भविष्य का आशीर्वाद दिया. विधायक प्रभु राम चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मेहमानों का सत्कार किया. सत्ता और संगठन के बड़े चेहरों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बनाया.

<strong>सुरक्षा के कड़े इंतजाम:</strong> मैदान के चारों ओर मजबूत बैरिकेडिंग की गई. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और निजी सुरक्षा बल तैनात रहे. ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर वीआईपी रूट सुनिश्चित किया गया. चौधरी नव दंपत्ति की शादी में भी कई वीवीआईपी पहुंचे थे और इसकी चर्चा सोशल मीडिया में हुई थी.

<strong>विदाई और सत्कार:</strong> मेहमानों के जाने तक विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी खुद मौजूद रहे. बेटे के रिसेप्शन को ‘मेगा इवेंट’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस ग्रैंड रिसेप्शन की हर एक तस्वीर अपनी कहानी बता रही है.