मंडला पुलिस अधीक्षक कानून-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे
मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने और पुलिस की रात्रि गश्त की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार मध्यरात्रि में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम, हॉस्पिटल चौकी, थाना कोतवाली
.
निरीक्षण के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग, पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की सतर्कता की समीक्षा की।
इसके बाद, उन्होंने हॉस्पिटल चौकी का निरीक्षण किया, जहां की व्यवस्थाओं, रजिस्टर संधारण और रात्रि ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई। तत्पश्चात, थाना कोतवाली का निरीक्षण कर रात्रिकालीन गश्त, ड्यूटी प्वाइंट्स, लंबित कार्यों और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई।
शहर भ्रमण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड चौकी का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर मौजूद राहगीरों और यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, सुझावों और सुरक्षा संबंधी फीडबैक प्राप्त किया।