मंदसौर जैविर हाट बाजार में 33 किसानों ने लाए स्टॉल: सांसद सुधीर गुप्ता ने किया शुभारंभ, हर रविवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाजार खुलेगा – Mandsaur News

मंदसौर जैविर हाट बाजार में 33 किसानों ने लाए स्टॉल:  सांसद सुधीर गुप्ता ने किया शुभारंभ, हर रविवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाजार खुलेगा – Mandsaur News


मंदसौर में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर सांसद सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह हाट बाजार प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से

.

यह पहल जिला प्रशासन और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की गई है। इसका उद्देश्य किसानों को उनकी जैविक उपज के लिए उचित विपणन सुविधा देना और उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और रसायन मुक्त उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध कराना है।

बाजार में लगे 33 किसानों के स्टॉल

हाट बाजार में जिले के 33 किसानों ने अपने स्टॉल लगाए। यहां मटर, पालक, मेथी, टमाटर, हरा धनिया, मूंगफली, पपीता, संतरा, अमरूद, गेहूं, मक्का, ज्वार, चना, काबुली चना, किनोवा, चिया सीड, कुसुम करडी, केंचुआ खाद, हल्दी, अश्वगंधा, शहद, घी, जीवामृत और बीजामृत जैसे अनेक जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं।

शहर के उपभोक्ताओं ने जैविक उत्पादों की खरीदारी में उत्साह दिखाया। आयोजकों ने जिले के सभी जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों, उत्पादक समूहों और क्रेता-विक्रेताओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर हाट बाजार को सफल बनाने का आग्रह किया।

शुभारंभ अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी

शुभारंभ के अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

देखिए तस्वीरें…



Source link