मऊगंज: शराब के नशे में हनुमान चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस जांच शुरू

मऊगंज: शराब के नशे में हनुमान चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस जांच शुरू


Last Updated:

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बनारस को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-135 इन दिनों उपद्रवियों के आतंक का केंद्र बना हुआ है. हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को हनुमान चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और शराबी उपद्रवियों की रंगदारी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक दलाल को ट्रक चालक कई किलोमीटर तक लटकाकर ले जाता दिख रहा है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर ली है और आगे की जांच तेज कर दी गई है.

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बनारस को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-135 इन दिनों ट्रक चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस हाईवे पर शराबी उपद्रवी और अवैध वसूली करने वाले दलाल लगातार आतंक फैला रहे हैं. ट्रक चालकों से जबरन शराब के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं और मना करने पर उनके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की जा रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हनुमान चेक पोस्ट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.इस वीडियो में एक ट्रक चालक अवैध वसूली कर रहे एक दलाल को ट्रक में लटकाकर कई किलोमीटर तक ले जाता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से हनुमान चेक पोस्ट पर दलालों के जरिए ट्रकों से जबरन पैसे वसूले जा रहे थे. इसी से परेशान होकर एक ट्रक चालक का गुस्सा बेकाबू हो गया और यह घटना सामने आई.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा है और दलाल जान बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. कुछ दूरी पर जाकर चालक ने उसे छोड़ दिया. वीडियो सामने आने के बाद चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया और अवैध वसूली के आरोप फिर से उजागर हो गए.

शराबी युवक ने ट्रक चालकों से पैसे मांगे
वहीं दूसरी घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के NH-135 की है, जहां रात के समय एक शराबी युवक ने ट्रक चालकों से शराब के लिए पैसे मांगे. पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने पत्थर से सात ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी. यह घटना हाईवे किनारे बने होटल और कैफे के पास हुई, जहां आरोपी ने अपनी सफारी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर रास्ता भी रोक दिया था.

सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लालता तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, इन घटनाओं ने हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित हनुमान चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और शराबियों की रंगदारी ट्रक चालकों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. अब देखना होगा कि मऊगंज प्रशासन और पुलिस इस पूरे मामले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाती है.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

मऊगंज-बनारस हाईवे पर शराबियों की गुंडागर्दी, ट्रक चालकों से रंगदारी का वीडियो



Source link