रतलाम में धाकड़ समाज का प्रदर्शन: फव्वारा चौक का नाम बदलने, मूर्ति स्थापना, नील गाय का अभ्यारण की मांग – Ratlam News

रतलाम में धाकड़ समाज का प्रदर्शन:  फव्वारा चौक का नाम बदलने, मूर्ति स्थापना, नील गाय का अभ्यारण की मांग – Ratlam News


रतलाम शहर और जिले के धाकड़ समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। समाजजन फव्वारा चौक का नाम किसानों के आराध्य देवता धरणीधर भगवान के नाम पर रखने और वहां उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने बांग्ला

.

समाज के लोगों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को सौंपा। समाजजनों का कहना है कि धाकड़ समाज के 22 गांवों से जुड़ी कई समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। इसी कारण एक बार फिर ज्ञापन देकर मांगें रखी गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं भी रखीं

समाजजनों ने ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। इसमें ग्राम कांडरवासा में पुलिया निर्माण, पलदुना से हतनारा के बीच पुलिया बनाने, समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग शामिल है।

डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को ज्ञापन सौंपते समाजजन।

ये प्रमुख मांगें रखीं गईं

धाकड़ समाज ने फव्वारा चौक का नाम धरणीधर भगवान के नाम करने, उनकी मूर्ति लगाने, समाज के छात्रावास के लिए पुलिस पेट्रोल पंप बायपास के पास 15 हजार वर्ग फीट जमीन आवंटित करने, सिंचाई के लिए नर्मदा लाइन को जल्द 22 गांवों तक पहुंचाने की मांग की। इसके अलावा नीलगाय (घोड़ा रोज) के लिए अलग वन्य अभ्यारण बनाने और बांगरोद से नेगड़दा मार्ग का निर्माण कराने की भी मांग रखी गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग मौजूद रहे और उन्होंने अपनी मांगों के शीघ्र निराकरण की अपील की।



Source link