शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बाहर सोमवार शाम एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। चाय की दुकान पर सफेद एप्रन हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों के साथ मारपीट की गई, उनकी कार पर पथराव किया गया और ग्वालियर बायपास तक उनका पीछा किय
.
पीड़ित देवराज खटीक (21) ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों अरुण खटीक, नलिन पंडित और प्रशांत राठौर के साथ कार (MP04 ZY 2200) से मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अमृत तुल्य चाय दुकान पर पहुंचे थे। दुकान पर मौजूद युवकों से कुर्सी को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि एक युवक ने अरुण खटीक की कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि पिटाई करने वाले युवकों ने बाइक से कार का पीछा भी किया।
जमीन पर पटका, लात-घूंसे मारे विवाद बढ़ने पर अन्य युवक भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर नलिन पंडित के साथ लात-घूंसे से मारपीट की। उसे जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसके दाहिने कंधे में गंभीर चोट आई। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और कार पर पत्थर व डंडों से हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। बताया गया कि चार बाइकों पर सवार युवक कार का ग्वालियर बायपास तक पीछा करते रहे। किसी तरह सभी युवक वहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और बाद में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पिटाई करने वालों ने कार पर भी पथराव किया।
पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं और विवाद सफेद एप्रन पहनने को लेकर हुआ था। मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा में है, क्योंकि देवराज खटीक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री के पुत्र हैं, जबकि घायल नलिन शर्मा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष के बेटे बताए जा रहे हैं।
मामले को लेकर एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
दो दिन पहले मीडियाकर्मियों से भी हुई थी मारपीट गौरतलब है कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में एक छात्र के आत्महत्या के प्रयास की घटना के दौरान कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई थी। इस दौरान अन्य पत्रकारों से भी बदसलूकी हुई और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई।