सब तैयार था.. शादी के दिन इस क्रिकेटर का टूटा दिल, फाइनल के लिए दी थी कुर्बानी

सब तैयार था.. शादी के दिन इस क्रिकेटर का टूटा दिल, फाइनल के लिए दी थी कुर्बानी


Last Updated:

David Bedingham Wedding Story: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड बेडिंघम ने SA20 लीग के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शादी टाल दी थी. 8 जनवरी 2025 को उनकी शादी तय थी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी थीं. हालांकि, उनकी टीम को सनराइजर्स ईस्टर्न को हार का सामना करना पड़ा था.

डेविड बेडिंघम ने SA20 लीग फाइनल के लिए टाल दी थी अपनी शादी

नई दिल्ली. क्रिकेट में खिलाड़ी मैदान पर देश और टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी खिलाड़ियों के लिए सामने ऐसी चुनौती भी आ जाती है, जब उनके पर्सनल लाइफ और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना पड़ जाता है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उनकी जिंदगी का सबसे अहम दिन यानी शादी और एक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक ही दिन आ खड़े हुए. बेडिंघम ने अपने जीवन के इस सबसे खास दिन एक ऐसा फैसला लिया, जिसने उनके क्रिकेट और टीम के प्रति जूनून की मिसाल पेश की.

शादी की थी पूरी तैयारी
8 जनवरी 2025 को डेविड बेडिंघम अपनी मंगेतर जेना वैन नीकेर्क से शादी रचाने के लिए तैयार थे. तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. परिवार और करीबी रिश्तेदार भी इस खास दिन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उसी दौरान उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न SA20 लीग के फाइनल में पहुंच गई और यह मुकाबला बेडिंघम की शादी वाले दिन ही होना था. यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि महीनों की मेहनत, टीम के भरोसे और प्रोफेशनल कमिटमेंट का इम्तिहान था. बेडिंघम के सामने दो रास्ते थे. या तो वह जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल को जीते या फिर मैदान पर उतरकर अपनी टीम को खिताब दिलाने की कोशिश करें. उन्होंने दूसरा रास्ता चुना. एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने टीम को अकेला छोड़ना ठीक नहीं समझा और फाइनल खेलने का फैसला किया.

डेविड बेडिंघम ने SA20 लीग फाइनल के लिए टाल दी थी अपनी शादी

…लेकिन टूट गया दिल
मैदान पर उतरते समय बेडिंघम के चेहरे पर टीम को जिताने का फोकस जरूर था, लेकिन दिल कहीं और था. जाहिर है शादी वाले दिन दूल्हा बनने की जगह जर्सी पहनकर मैदान में उतरना किसी भी खिलाड़ी के लिए भावनात्मक तौर पर बेहद मुश्किल होता है. यही वजह है कि इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शादी टालने के फैसले को लेकर फैंस और क्रिकेट जगत में उनकी खूब चर्चा भी हुई थी. हालांकि, बेडिंघम का दिल तब टूट गया, जब उनकी टीम यह खिताबी जंग हार गई. सनराइजर्स ईस्टर्न टीम की ऐतिहासिक तीसरी बार खिताब जीतने की उम्मीदें MI केपटाउन ने ध्वस्त करते हुए ट्रॉफी उठाई. बेडिंघम इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

मुंबई ने तोड़ा बेडिंघम का दिल
मुंबई की टीम ने खिताब जीतकर डेविड बेडिंघम का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा. एमआई केपटाउन ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया. पहली पारी में रायन रिकेलटन ने तेज बल्लेबाजी की, जबकि अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए, जिससे एमआई टीम ने 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद एमआई केप टाउन के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने कमाल का प्रदर्शन किया. ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा और राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाजों ने सनराइजर्स ईस्टर्न को संभलने का कोई मौका नहीं दिया, जिससे टीम ने आसानी से लक्ष्य का बचाव किया और 76 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए SA20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

सब तैयार था.. शादी के दिन इस क्रिकेटर का टूटा दिल, फाइनल के लिए दी थी कुर्बानी



Source link