1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे इस मशहूर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे इस मशहूर  कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर


नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) नए साल से अपने ई-स्‍कूटरों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. सोमवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह 1 जनवरी 2026 से अपने सभी स्कूटर मॉडल की कीमतों में ₹3,000 तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. अगर आप एथर का स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए बचत का आखिरी मौका साबित हो सकता है. कंपनी ने बताया कि कीमतों में बदलाव से पहले ग्राहकों के लिए ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को ₹20,000 तक के लाभ दिए जा रहे हैं, जिसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट या एक्सेसरीज शामिल हो सकती हैं.

एथर एनर्जी के अनुसार, यह फैसला वैश्विक और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की लागत में इजाफा, विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) में उतार-चढ़ाव और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनिवार्य इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों (Electronic Components) की कीमतों में वृद्धि के कारण इनपुट लागत बढ़ गई है. इसी दबाव को कम करने के लिए कीमतों में मामूली वृद्धि का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में एथर एनर्जी के पास दो मुख्य सीरीज के स्कूटर हैं, जो अलग-अलग सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करते हैं.

एथर के प्रमुख मॉडल

एथर के स्कूटर अपनी तकनीक और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. इनके वर्तमान लाइनअप में निम्नलिखित सीरीज शामिल हैं:

450 सीरीज (स्पोर्टी सेगमेंट): इसमें Ather 450S (एंट्री-लेवल), Ather 450X और Ather 450 Apex शामिल हैं.

Rizta सीरीज (फैमिली सेगमेंट): यह एथर का नया और प्रैक्टिकल स्कूटर है, जिसमें Rizta Z और Rizta S जैसे वैरिएंट्स आते हैं. इसमें बड़ी सीट और अधिक स्टोरेज स्पेस दिया गया है.

इन सभी स्कूटर्स में टचस्क्रीन डैशबोर्ड, नेविगेशन, ओटीए (OTA) अपडेट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और फास्ट चार्जिंग जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं.

एथर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर रेट लिस्‍ट 

मॉडल एक्स-शोरूम कीमत (लगभग)
Ather Rizta ₹1,09,000 से ₹1,45,000
Ather 450S ₹1,20,000 से ₹1,35,000
Ather 450X ₹1,41,000 से ₹1,57,000
Ather 450 Apex ₹1,83,000 से ₹1,91,000

‘BaaS’ मॉडल से कम हो जाएगी कीमत

एथर ने ग्राहकों के लिए बैटरी ऐज अ सर्विस (BaaS) का विकल्प भी पेश किया है. यदि ग्राहक बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान चुनते हैं, तो स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है. इस मॉडल के तहत Rizta की शुरुआत ₹75,999 और 450 सीरीज की शुरुआत ₹84,000 से हो सकती है.

(भाषा इनपुट के साथ)



Source link