कचरा जलाने पर इंदौर निगम ने कंपनी पर की कार्रवाई: पैम्पस फर्नीचर सॉल्यूशन कंपनी पर किया ₹10 हजार का स्पॉट फाइन – Indore News

कचरा जलाने पर इंदौर निगम ने कंपनी पर की कार्रवाई:  पैम्पस फर्नीचर सॉल्यूशन कंपनी पर किया ₹10 हजार का स्पॉट फाइन – Indore News


इंदौर के न्यू इंडस्ट्रियल पार्क इलाके में पैम्पस फर्नीचर सॉल्यूशन कंपनी ने कंपनी के बाहर खाली प्लॉट में कचरा जला दिया। सूचना पर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और कंपनी पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की।

.

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर इंदौर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोन क्रमांक 17 अंतर्गत वार्ड 18 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कचरा जलाने के मामले में कार्रवाई की गई।

जोन 17 के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआई) सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नियमित निरीक्षण के दौरान कचरा जलाने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कचरा जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है, जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

नगर निगम ने किया 10 हजार का स्पॉट फाइन।

निरीक्षण के दौरान नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। CSI सत्येंद्र सिंह तोमर ने कंपनी के खिलाफ 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि कचरा जलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link