ब्रेसवेल कप्तान, विलियमसन बाहर…IND के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए NZ टीम का ऐलान

ब्रेसवेल कप्तान, विलियमसन बाहर…IND के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए NZ टीम का ऐलान


Last Updated:

New Zealand ODI and T20I Series Announcement vs India: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज की कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है, जबकि टी20 इंटरनेशनल का कप्तान मिचेल सैंटनर को बनाया गया है. वनडे सीरीज से कई खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.

माइकल ब्रेसवेल को बनाया कप्तान

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर को आराम दिया गया है. वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन को वनडे और टी20, दोनों ही टीमों में शामिल नहीं किया गया है. सैंटनर की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. वनडे सीरीज के लिए मैट हेनरी, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र को भी आराम दिया गया है.

इस स्टार को पहली बार मौका
जेडन लेनोक्स को पहली बार इंटरनेशनल टीम में बुलाया गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यह मौका मिला है. उनके बुलावे को लेकर हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिस पर टीम मैनेजमेंट काफी समय से नजर रखे हुए है और उनमें ब्लैक कैप्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में वाल्टर ने कहा, ‘जेडन काफी समय से हमारी नजर में रहे हैं और उनके पास न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम का अच्छा अनुभव है. वह कई सीजन से घरेलू व्हाइट-बॉल क्रिकेट में लगातार टॉप परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं.’



Source link