भिंड जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संभागीय टीम मैदान में उतर आई है। टीम ने मेहगांव क्षेत्र के रजपुरा और बिछौली गांव में डेयरियों पर अचानक छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई की खबर लगते ही आसपास के डेयरि
.
ग्वालियर-चंबल संभाग की उड़नदस्ता टीम सबसे पहले मेहगांव क्षेत्र के रजपुरा गांव पहुंची। यहां सिद्ध बाबा डेयरी में भट्टी पर मावा तैयार किया जा रहा था। टीम ने मौके से मावा के दो सैंपल लिए। इसके बाद टीम बिछौली गांव स्थित एक अन्य डेयरी पर पहुंची, जहां से मावा के दो और सैंपल जब्त किए गए। सभी सैंपलों को सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
छापेमारी कादृशय।
रेंडम चेकिंग की जा रही संभागीय दल प्रभारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि त्योहारों और शादियों के सीजन में मावा की बढ़ती मांग को देखते हुए यह रेंडम चेकिंग की जा रही है। यह विशेष अभियान 22 से 27 दिसंबर तक चलेगा। जांच रिपोर्ट में अगर मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।