शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र के मझेरा तालाब में मंगलवार शाम 22 वर्षीय युवक सोहेब अंसारी ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तब सामने आई, जब युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए एक स्टेटस को उसके परिजनों ने देखा। सोहेब कल्लन शॉप फैक्ट्र
.
व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर की आत्महत्या बताया गया है कि सोहेब ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक स्टेटस डाला था, जिसमें उसने लिखा था कि “आत्महत्या करना गलत है।” यह स्टेटस लखनऊ में रह रहे उसके बड़े भाई ने देखा और तुरंत इसकी जानकारी अपने पिता बसीर अंसारी को दी। सूचना मिलते ही पिता तालाब पहुंचे, लेकिन तब तक सोहेब की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इधर सिकरावदा गांव से भी आया सुसाइड का मामला इधर, शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिकरावदा गांव में भी आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां 20 वर्षीय मनीष रावत ने सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजन उसे पहले निजी क्लिनिक और फिर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस ने भी इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।